शेखपुरा में आईटीसी ने किसानों को बताया प्याज रोपने की टिप्स

शेखपुरा में  आईटीसी ने किसानों को बताया प्याज रोपने की टिप्स


शेखपुरा।। आज दिनांक 17 अक्टूबर 2019 को शेखपुरा जिला के एकसारी गांव में आईटीसी मिशन सुनहरा कल जन निर्माण केंद्र के पहल से "नीति आयोग" के उन्नत कृषि विकास कार्यक्रम के तहत प्याज की खेती से संबंधित सर्वे किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से आईटीसी जेएनके के जिला समन्वयक अखिलेश शर्मा, क्षेत्र पर्यवेक्षक पंकज कुमार शिवम किसान सलाहकार जवाहरलाल पंडित की उपस्थिति रही।जिसमें किसानों से प्याज की खेती से संबंधित चर्चा की गई इस चर्चा में खेतों की जुताई से लेकर उत्पादन करने के दौरान होने वाले खर्च पर चर्चा हुई किसानों से बातचीत के दौरान पाया गया कि अगर समय सीमा के अंतर्गत खेती की जाए तो उपज एक कट्ठा में 22 मन तक उपज किया जा सकता है। किंतु किसानों को कई समस्याओं से जूझना पड़ जाता है जैसे समय पर प्याज का बीज न मिल पाना, सिंचाई के लिए पानी का अभाव पर्यावरण का बदलता रहना स्टोरेज करने के लिए स्टोररूम का ना होना कोई लोकल मंडी का ना होना। यह सारी समस्या होने से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है किसानों से पूछताछ के बाद पता चला कि अगर हुआ है एक बीघा में प्याज की खेती करते हैं तो उसे कम से कम 40 हजार से 45 हजार तक का लागत लगाना पड़ता है। और मंडी नहीं होने और स्टोरेज का जगह ना होने पर सही मूल्य नहीं मिल पाता है।








Comments

Popular posts from this blog

ट्यूशन पढकर जा रही छात्रा को उठाने के दौरान कई राउंड गोलियां भी चली कच्ची रोड वासी ने किया विरोध

वार्ड परिषद संजय यादव पर हुआ जानलेवा हमला जिसमें बुरी तरह से घायल

शेखपुरा की बेटी पढ़ने गई थी कोटा हॉस्टल में पाया गया मृत

शेखपुरा में ट्रक पर भारी मात्रा में विदेशी शराब हुए बरामद

माननीय विधायक रणधीर कुमार सोनी ने किया बाढ़ राहत का समीक्षात्मक बैठक कई अधिकारी थे उपस्थित (शेखपुरा)

शेखपुरा में पत्रकार को असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर किया बुरी तरह से घायल

कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर! दो घायल

लोजपा नेता की पत्नी कई दिनों से बीमार होने के कारण आज संसार छोड़कर चल बसे

हरी झंडी दिखाकर ट्रेन के ठहराव का किया शुभारंभ