शेखपुरा में ठनका गिरने से महिला हुई बेहोश
शेखपुरा में ठनका गिरने से महिला हुई बेहोश शेखपुरा।। अभी अभी ठनका गिरने से मनकॉल कंधे में खेत में काम कर रही महिला हुई बेहोश जिनका नाम बबीता देवी पति मुन्ना महतो जिनका घर जखौर है। बेहोशी की हालत में वहां उपस्थित खेत में काम कर रहे हैं व्यक्तियों ने एंबुलेंस को फोन करें शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।