Posts

Showing posts from March 23, 2019

पुरानी रंजिश के कारण दूध विक्रेता को गोली मारकर किया हत्या

Image
पुरानी रंजिश के कारण दूध विक्रेता को गोली मारकर किया हत्या शेखपुरा।। शेखपुरा के अरियरी प्रखंड अंतर्गत महोली ओ पी के कुछ ही दूर पर दूध विक्रेता सुनील यादव को पीछे से गोली मारकर हत्या कर दी।   इसकी सूचना एक मोटरसाइकिल चालक ने मोहली ओपी थाना को सूचना दिया।  जिसके बाद मोहली ओपी अध्यक्ष ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि एक व्यक्ति की गोली लगी हुई है वह दर्द से कराह रहा था जिसे तुरंत पुलिस ने अपने गाड़ी से शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक व्यक्ति की पहचान कर लिया गया जो कामालपुर गांव का रहने वाला है जिनका नाम सुनील यादव और पिताजी का नाम डोमू यादव बताया जा रहा है। उनके परिजनों के द्वारा बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के कारण सुनील यादव की गोली मारकर हत्या की गई। ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है कि सुनील यादव अपने परिवारों का पालन पोषण दूध बेचकर किया करते थे।  जो रविवार की सुबह प्रत्येक दिन की तरह दूध पहुंचाने महुली बाजार आए थे लौटने के क्रम में इन्हें खदेड़ कर गो...
Image
लोगों के दिलों में बसते हैं डॉक्टर पूनम शर्मा शेखपुरा।। शेखपुरा के माननीय नेत्री डॉ पूनम शर्मा जी को बुल्लाचक वार्ड परिषद अजीत यादव जी के चाचा का स्वर्गवास की खबर सुनते ही डॉक्टर पूनम शर्मा परिवारों से मिलने पहुंचे।     दुख की इस घड़ी में सांत्वना दिया हर संभव हिम्मत और मदद करने हैं का भरोसा भी दिया। महिला मोर्चा नेत्री डॉ पूनम शर्मा ने इस महान स्वर्गवास आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी किया।

नकाबपोश बदमाशों ने क्यूल गया दोहरीकरण कर रहे इंजीनियर एवं हाईवा चालक पर किया हमला

Image
नकाबपोश बदमाशों ने क्यूल गया दोहरीकरण कर रहे इंजीनियर एवं हाईवा चालक पर किया हमला शेखपुरा।। क्यूल गया दोहरीकरण कर रहे रामकृपाल सिंह क० प० लि० के इंजीनियर, हाईवा चालक एवं मजदूरों पर नकाबपोश बदमाशों ने किया हमला जिसमें लगभग 10 की संख्या में घायल हुए जिसमें दो की हालत बहुत बुरी है। क्यूल गया दोहरीकरण कार्य कर रहे लोगों पर 20 की संख्या में आए नकाबपोश बदमाशों ने हमला किया जिसमें लाठी, सरिया एवं लोहे की चीजों से मारपीट किया और कहते गया कि इस क्षेत्र में काम कर आओगे तो पैसा देना ही होगा अगर पैसा नहीं दिया तो अंजाम बुरा होगा जैसी बातें करते हुए चला गया। इसकी जानकारी प्रोजेक्ट मैनेजर शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि यह सभी नकाबपोश बदमाश पैगंबरपुर काही निवासी हैं। यह घटना तब घटी जब सभी कर्मी अपने काम कर रहे थे तभी 4:00 बजे लगभग रेल पुल संख्या 44 के पास यह घटना का अंजाम दिया गया।  जिसमें हाईवा चालक चंदन कुमार एवं जयराम कुमार को बुरी तरह से मारपीट कर किया घायल वहीं मौजूद इंजीनियर एकराम कुमार के साथ ही मारपीट की गई। वहां बता...

वाह ! शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे मुखिया गिरफ्तार

Image
 वाह ! शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे  मुखिया गिरफ्तार शेखपुरा।। शेखपुरा में उत्पाद विभाग की टीम ने शेखपुरा सदर प्रखंड के हथियावां पंचायत के मुखिया को शराब पीते रंगे हाथ पुरनकामा गांव से गिरफ्तार कर लिया गया।  बताया जा रहा है कि हथियावां पंचायत के मुखिया रतन मांझी अपने ही पंचायत के पुरनकामा गांव के महादलित टोला में शराब पी रहे थे।  इसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम ने वहां छापेमारी कर रहे थे। इसी दौरान शराब पीते हुए मुखिया रतन मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया।  इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि मुखिया को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

सीपीआई कार्यालय में शहीद भगत सिंह का शहादत दिवस मनाया गया

Image
सीपीआई कार्यालय में शहीद भगत सिंह का शहादत दिवस मनाया गया शेखपुरा।। शहीदे आजम भगत सिंह का शहादत दिवस शेखपुरा सीपीआई कार्यालय पंडित कार्यानंद शर्मा भवन स्टेशन रोड में वाममोर्चा के तरफ से शेखपुरा जिला माले के जिला सचिव कामरेड विजय कुमार विजय के अध्यक्षता में हुआ शुरू।  जिसमें सीपीआई जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय ,कृष्ण नंदन यादव, सीता राम मांझी, आनंदी प्रसाद सिंह, केदार राम, श्यामसुंदर चौहान, AIYF  के जिला नेता  नीतीश कुमार गोलू, सीपीएम के जिला सचिव बीरबल शर्मा, सीपीआई माले के जिला नेता राजेश कुमार राय, इंकलाब नौजवान सभा का जिला अध्यक्ष कमलेश प्रसाद, समेत बड़ी संख्या में वामपंथी कार्यकर्ता नेता हुए शामिल।  उपस्थित  साथियों को संबोधित करते हुए वामपंथी नेताओं ने कहा कि हिंदुस्तान की आजादी में देश के नौजवान  शहीद ए आजम आजम भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु हंसते हंसते फांसी के फंदे को चूमा, देश के अमन चैन के लिए अपनी कुर्बानिया दिया । वह हिंदुस्तान के संविधान आज खतरे में है हमें संकल्प लेने की जरूरत है कि संविधान को खतरे में डालने वाली पार्टिय...

शेखपुरा में महागठबंधन जमुई संसदीय क्षेत्र के नेता भूदेव चौधरी की बैठक हुआ संपन्न

Image
शेखपुरा में महागठबंधन जमुई संसदीय क्षेत्र के नेता भूदेव चौधरी की बैठक हुआ संपन्न शेखपुरा।। आज दिनांक 23 मार्च 2019 राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिला कार्यालय शेखपुरा में महागठबंधन की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई । बैठक का मुख्य उद्देश्य जमुई संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन के लोकप्रिय प्रत्याशी भूदेव चौधरी जी की जीत सुनिश्चित करने के लिए विचार विमर्श किया गया।  भूदेव चौधरी जी की जीत कैसे सुनिश्चित हो इसके लिए रणनीति तय की गई। इस बैठक में महागठबंधन के तमाम दल कांग्रेस ,राजद, रालोसपा ,हम ,भी आई पी के जिला अध्यक्ष समेत तमाम पार्टी के कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित हुए। मौके पर यह निर्णय लिया गया कि 25 मार्च 2019 के नामांकन में पूरे शेखपुरा विधानसभा से लगभग 5000 की संख्या में महागठबंधन के नेता एवं कार्यकर्ता जमुई पहुंचेंगे एवं नामांकन के पश्चात जिला मुख्यालय के मुख्य मार्ग पर  महागठबंधन का चुनावी कार्यालय खोला जाएगा एवं एक-एक कार्यकर्ता को महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए अपने अपने बूथ पर लगा दिया गया है । इस बैठक में उपस्थित थे कांग्रेस के जिला ...