Posts

Showing posts from June 7, 2019

राज्य स्तरीय रग्बी फुटबॉल में भाग लेने के लिए खिलाड़ी हुए रवाना

Image
राज्य स्तरीय रग्बी फुटबॉल में भाग लेने के लिए खिलाड़ी हुए रवाना शेखपुरा।। शेखपुरा के अंडर 18 रग्बी फुटबॉल के खिलाड़ी मुजफ्फरपुर के लिए हुआ रवाना इसकी जानकारी देते हुए शेखपुरा रग्बी के सचिव विशाल कुमार सिंह ने बताया कि बालक एवं बालिका वर्ग के अंडर 18 के खिलाड़ी राज्य स्तरीय रग्बी फुटबॉल का आयोजन मुजफ्फरपुर में 9/6/ 2019 से 9/6/ 2019 को खेला जाएगा जिसमें बालक वर्ग से गुलशन कुमार, रामजी कुमार ,अमन कुमार , निताशी कुमार, मयंक कुमार, अभिषेक कुमार, काजू कुमार, गौरव कुमार, रंजन कुमार,  अभिनव कुमार एवं बालिका वर्ग से सोनम कुमारी, अंजली कुमारी, अनू कुमारी, मुन्नी कुमारी, मुस्कान कुमारी, कोमल कुमारी, अंजली कुमारी, चांदनी कुमारी राज्य स्तरीय रग्बी फुटबॉल खेल के लिए रवाना हुए।

लोजपा नेता की पत्नी कई दिनों से बीमार होने के कारण आज संसार छोड़कर चल बसे

Image
 लोजपा नेता की पत्नी कई दिनों से बीमार होने के कारण आज संसार छोड़कर चल बसे शेखपुरा।। शेखपुरा में लोजपा नेता विजय कुमार पासवान धर्मपत्नी बहुत दिनों से बीमार रहने के कारण आज सुबह उनकी मृत्यु हो गई। लोजपा परिवार में  दुखी का माहौल देखा जा रहा है विजय कुमार पासवान के घर पर ढाढास  देने के लिए पहुंचे लोजपा जिला अध्यक्ष चंदन कुमार यादव, मजदूर सेल के जिला अध्यक्ष तरुण कुमार यादव, युवा जिला अध्यक्ष पवन कुमार मेहता एवं अन्य नेतागण दुख की घड़ी में ढढास देने के लिए  पहुंच रहे हैं बेलछी गांव। बताया जा रहा है कि माननीय संसद में चिराग पासवान जी का भी आगमन बेलछी गांव मे हो सकता है। बेलछी गांव के लोगों ने बताया कि कई महीनों से बीमार रहते थे जिनके इलाज दिल्ली में चल रहे थे लेकिन उनकी स्थिति और दिन पर दिन खराब होती  चल गई आज संसार को छोड़कर चल बसे।

जंगली बीघा गांव में दो पक्षों के बीच भारी मारपीट

Image
जंगली बीघा गांव में दो पक्षों के बीच भारी मारपीट शेखपुरा।। कासार थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगलीबिघा गांव में दो पक्षों के बीच भारी मारपीट जिसमें कपिल चौहान बुरी तरह से हुए घायल वहां के लोगों ने बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के कारण यह मारपीट की घटना का अंजाम दिया गया। बताया गया है कि अशोक चौहान बहुत पहले बैक एजेंट का काम करते थे जिसमें कपिल चौहान के बहुत सारे रुपए फस गए थे। जिसको लेकर जब अशोक चौहान से बात किया तो उन्होंने अशोक चौहान पर हमला बोल दिया जिसमें अशोक चौहान बुरी तरह से घायल हो गए हैं। www.sheikhpuralivenews.com/Sasbahan