Posts

Showing posts from July 15, 2019
Image
तंबाकू सेवन है हानिकारक! कार्यशाला आयोजित शेखपुरा।।।श्रीमती इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा के अध्यक्षता में आज समाहरणालय के मंथन सभागार में तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम (कोटपा) 2003 के मुख्य प्रावधान पर एक उपयोगी कार्यशाला आयोजित की गई। सर्व प्रथम जिलाधिकारी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से तम्बाकू सेवन के संबंध में फीटबैक प्राप्त किये। उन्होंने कहा कि आत्म नियंत्रण नहीं होने के कारण तम्बाकू सेवन की आदत लग जाती है। मुझे विश्वास है कि कार्यशाला के बाद तम्बाकू सेवन करने वाले लोग इसका सेवन करना बंद कर देगें। अपने परिवार की आर्थिक स्थिति एवं कुशल के लिए तम्बाकू छोड़ने का निर्देश दियें। जिला को तम्बाकू मुक्त करने के लिए जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर सशक्त टीम का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर घुम्रपान करना दण्डनीय अपराध है। इसके लिए दो सौ रूपये का आर्थिक जुर्माना वसूल किया जायेगा। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने कार्यालयों में घुम्रपान निषेध का सफेद पृष्ट भूमि का बोर्ड (साइनेज) लगाना सुनिश्च...