Posts

Showing posts from January 14, 2019

शेखपुरा सदर अस्पताल में खुलेगा मॉडल कैंटीन जिसका संचालन करेंगे जीविका दीदी

Image
शेखपुरा सदर अस्पताल में खुलेगा मॉडल कैंटीन जिसका संचालन करेंगे जीविका दीदी  21 लाख से शेखपुरा सदर अस्पताल में बनेगा कैंटीन शे खपुरा सदर हॉस्पिटल में जीविका के द्वारा मॉडल कैंटीन का संचालन किया जाएगा। जिसमें सभी प्रकार के अत्याधुनिक सुविधाएं होगा। इसका संचालन जीविका दीदी के हवाले होगा। इस कैंटीन के संचालन के लिए विश्व बैंक की ओर से जीविका को 21 लाख रुपया की राशि कैंटीन में सभी संसाधनों को मुहैया कराने पर खर्च की जाएगी। जबकि इसके लिए भवन का निर्माण स्वस्थ विभाग करेगा।  इस कैंटीन में मरीजों को उनके जरूरत के मुताबिक भोजन मुहैया कराया जाएगा। जबकि मरीज के साथ आए अटेंडेड और बाकी लोगों को भी यहां से सुविधा मिलेगा। मॉडल कैंटीन के निर्माण को लेकर सोमवार को जीविका के जिला कोऑर्डिनेटर अनीशा गांगुली एवं केरल के संस्था कुमुद श्री के प्रतिनिधियों के साथ ही पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि विशाल कुमार सिविल सर्जन डॉक्टर एमपी सिंह डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने सदर अस्पताल में कैंटीन के निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण किया और एएनएम आवास के समीप जमीन पर मॉडल कैंटीन बनाने पर सहमति बनी। सदर...

अग्नि पीड़ित से मिलने पहुंचे राजद नेता विजय सम्राट ने दिया आर्थिक सहायता

Image
अग्नि पीड़ित से मिलने पहुंचे राज द नेता विजय सम्राट ने दिया आर्थिक सहायता अरियरी प्रखंड अंतर्गत अफरडीह गांव पहुंच कर अग्नि पीड़ित को राजद नेता द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की गई। गौरतलब है कि गांव निवासी मदन चौधरी के घर में आग लग जाने से भारी क्षति हुई थी। इस घटना में मदन चौधरी के घर में रखे कई सामग्री जलकर राख हो गई। घटना को लेकर परिजनों का बुरा हाल था। इसी क्रम में राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट जिला अध्यक्ष विजय कुमार शंभू यादव रामगुलाम यादव समेत कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता गांव पहुंचे और अग्नि पीड़ित धैर्य रखने को कहा। इस दौरान राजद नेता विजय सम्राट ने आर्थिक सहायता प्रदान किया।

चौरसिया मंच शेखपुरा के द्वारा मकर संक्रांति को लेकर मिलन समारोह का किया गया आयोजन

Image
चौरसिया मंच शेखपुरा के द्वारा मकर संक्रांति को लेकर मिलन समारोह का किया गया आयोजन चौरसिया मंच के उपाध्यक्ष प्रदीप चौरसिया मकर संक्रांति के मौके पर मिलन समारोह का आयोजन कर सभी लोग एक साथ बैठकर संगठन को लेकर विशेष सर्च किया गया।  चौरसिया मंच के अध्यक्ष विपिन चौरसिया ने अपने बातचीत में कहां की चौरसिया मंच मैं सभी चौरसिया जाति को जोड़ने का काम विशेष रूप से कर ली होगी। चौरसिया मंच बड़े आंदोलन करने को लेकर चौरसिया गांव को टारगेट कर सदस्यता दिलाया जा रहा है। मिलन समारोह बाद दही चूड़ा तिलकुट का भोज का भी आयोजन किया गया।  मिलन समारोह में उपस्थित चौरसिया मंच के जिला अध्यक्ष विपिन चौरसिया, कोषाध्यक्ष धीरज चौरसिया, सुरेश चौरसिया, विपिन बाबू, चलितर चौरसिया, रंजीत कुमार, अरविंद चौरसिया अन्य लोग मौजूद थे।

मोटरसाइकिल और अल्टो चार चक्का गाड़ी के बीच हुई जबरदस्त टक्कर घटनास्थल पर एक की मौत एक बुरी तरह घायल

Image
मोटरसाइकिल और अल्टो चार चक्का गाड़ी के बीच हुई जबरदस्त टक्कर घटनास्थल पर एक की मौत एक बुरी तरह घायल अरियरी प्रखंड के अंतर्गत विष्णु चौक पर मोटरसाइकिल और अल्टो फोर व्हीलर गाड़ी के बीच हुई टक्कर मोटरसाइकिल चालक का घटनास्थल पर ही मौत हो गया बताया जा रहा है कि मृतक देपरी गांव के रहने वाले हैं। जिनका नाम मिथुन दास पिताजी का नाम युगल दास जिनका उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। मोटरसाइकिल चालक को चार चक्का आल्टो कार ने मोटरसाइकिल के साइड आकर जबरदस्त टक्कर मारी जिसमें घटनास्थल पर ही मिथुन दास की मौत हो गई।उनके मोटरसाइकिल पर बैठे एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए जिनका इलाज शेखपुरा सदर अस्पताल में किया जा रहा है। वहां के लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि चार चक्का गाड़ी अल्टो कार ने कहीं जगह ठोकर मार कर आ रहे थे भागने के क्रम में अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल मैं टक्कर मार दिया। चार चक्का गाड़ी अल्टो कार को पुलिस अपने कस्टडी में कर लिया है। मौत से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया है आने जाने वाले व्यक्तियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कई ऐसे व्यक्ति जो जाम...

सड़क एक्सीडेंट में मौत हुए दुर्गा पंडित के परिवारों को विधायक सुदर्शन कुमार ने दिया सहयोग राशि

Image
सड़क एक्सीडेंट में मौत हुए दुर्गा पंडित के परिवारों को विधायक सुदर्शन कुमार ने दिया सहयोग राशि चेक देते हुए विधायक सुदर्शन कुमार बरबीघा विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक अपने ही क्षेत्र के पूरण कामा गांव में सड़क एक्सीडेंट में दुर्गा पंडित की मौत हो गई थी उनके परिवारों को सहयोग राशि दिया। कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश में शेखपुरा के पुरनकामा के पत्थर मिस्त्री सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गया था उनके परिवारों से मिलने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक सुदर्शन कुमार। दुर्गा पंडित के मृत्यु होने पर क्षेत्रीय विधायक सुदर्शन कुमार उनके परिवारों से मिलने पहुंचे। मृतक के पिता कृष्ण पंडित को सत्यावना देते हुए दुख की घड़ी में धैर्य रखने की बात कही। दुर्गा पंडित के परिवारों को ₹5000 सहयोग राशि भी दिया। वहां के लोगों ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक सुदर्शन कुमार ने उनके परिवारों को सहयोग राशि देकर उनके ऊपर काफी कृपा किया है। विधायक सुदर्शन कुमार ने बताया कि जो हमारे तरफ से सहयोग करने की होगा अथा संभव प्रयास करेंगे।