मोटरसाइकिल और अल्टो चार चक्का गाड़ी के बीच हुई जबरदस्त टक्कर घटनास्थल पर एक की मौत एक बुरी तरह घायल
मोटरसाइकिल और अल्टो चार चक्का गाड़ी के बीच हुई जबरदस्त टक्कर घटनास्थल पर एक की मौत एक बुरी तरह घायल
अरियरी प्रखंड के अंतर्गत विष्णु चौक पर मोटरसाइकिल और अल्टो फोर व्हीलर गाड़ी के बीच हुई टक्कर
मोटरसाइकिल चालक का घटनास्थल पर ही मौत हो गया बताया जा रहा है कि मृतक देपरी गांव के रहने वाले हैं। जिनका नाम मिथुन दास पिताजी का नाम युगल दास जिनका उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है।
मोटरसाइकिल चालक को चार चक्का आल्टो कार ने मोटरसाइकिल के साइड आकर जबरदस्त टक्कर मारी जिसमें घटनास्थल पर ही मिथुन दास की मौत हो गई।उनके मोटरसाइकिल पर बैठे एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए जिनका इलाज शेखपुरा सदर अस्पताल में किया जा रहा है।
वहां के लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि चार चक्का गाड़ी अल्टो कार ने कहीं जगह ठोकर मार कर आ रहे थे भागने के क्रम में अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल मैं टक्कर मार दिया।
चार चक्का गाड़ी अल्टो कार को पुलिस अपने कस्टडी में कर लिया है।
मौत से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया है आने जाने वाले व्यक्तियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
कई ऐसे व्यक्ति जो जाम में फंसे हैं जिन्हें काफी दूर भी जाना है और समय बढ़ता ही जा रहा है। हंगामा बंद होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।
घटनास्थल पर शेखपुरा थाना पुलिस, अरियरी थाना पुलिस मौजूद है।
समाचार लिखने तक कोई करवाई नहीं हो पाई है।
राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट एवं कई अन्य पार्टी के नेता गन मुआवजा की मांग करते हुए। रोड जाम किए हुए हैं जब तक एसडीओ घटनास्थल पर नहीं आते हैं तब तक यह रोड जाम जारी रहेगा।
Comments
Post a Comment