Posts

Showing posts from July 4, 2019

राज्य स्तरीय ओपन सीनियर पांचवा रग्बी फुटबॉल खेल में भाग लेने के लिए खिलाड़ी रवाना

Image
राज्य स्तरीय ओपन सीनियर पांचवा रग्बी फुटबॉल खेल में भाग लेने के लिए खिलाड़ी रवाना शेखपुरा।। शेखपुरा के राज्य स्तरीय ओपन सीनियर पांचवा रग्बी फुटबॉल खेल प्रतियोगिता जो नवादा में दिनांक 05/07/19 से 07/7/2019 तक आयोजित होने जा रही है । इसमें अपने  जिला शेखपुरा से बालक एवं बालिका की 24 सदस्य टीम प्रतियोगिता हेतु समाहरणालय शेखपुरा से केनरा बैंक मैनेजर कुमार गौरव जिला खेल प्रभारी प्रमोद कुमार चौधरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया गया।  इस मौके पर जिला रग्बी खेल सचिव श्री विशाल एवं जिला अध्यक्ष श्रीमती माधवी ने बच्चों को प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाओं के साथ रवाना किया।  ज्ञातव्य हो कि विगत 3 वर्षों से जैसे द्वितीय ओपन रग्बी फुटबॉल फाइनल प्रतियोगिता में पुराने मुजफ्फरपुर को 27 अंक तृतीय 2017 जहानाबाद में 07-05 से चतुर्थ 2018 नालन्दा में नालन्दा को बालिका वर्ग में 5 अंकों से हराकर चैंपियनशिप पर अपना वर्चस्व कायम किया।

चौकीदार के निधन पर पुलिस कर्मियों ने जताया शोक

Image
चौकीदार के निधन पर पुलिस कर्मियों ने जताया शोक शेखपुरा।।(अरियरी) कसार ओपी में लंबे दिनों से चौकीदार के पद पर तैनात चौकीदार  सुमका गांव निवासी राजो रविदास 55 वर्षीय की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गई है।  इस संबंध में जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी मनोज कुमार झा ने बताया कि मृतक को लगभग 1 सप्ताह पूर्व पैरालाइसिस मार दिया था. जिसका इलाज पटना में चल रहा था।  इलाज के क्रम में ही उनकी मौत हो गई. उनके मौत के पश्चात सारे पुलिसकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई।

शेखपुरा में फरार वारंटी उमेश महतो गिरफ्तार

Image
शेखपुरा में फरार वारंटी उमेश महतो गिरफ्तार शेखपुरा।।(अरियरी)अरियरी थाना क्षेत्र के डीहा गांव निवासी उमेश महतो को शेखपुरा से गिरफ्तार कर लिया गया।  वे काफी दिनों से एक पुराने मामले में फरार चल रहे थे।  इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि उक्त वारंटी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया।