Posts

Showing posts from July 13, 2019

ट्रकों के कहर ! छात्र को ले ली जान

Image
ट्रकों के कहर ! छात्र को ले ली जान शेखपुरा।। ट्रक की चपेट में आने से छात्र की पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण उनके दोनों पैर काटनी पड़ी लेकिन उसके बाद भी छात्र को नहीं बचा पाए बताया जा रहा है कि ट्रक की चपेट में आने से छात्र की पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।  जिसे शेखपुरा सदर अस्पताल ने पटना पीएमसीएच में रेप दिया गया था। लेकिन वहां जाने के बाद छात्र को दोनों पैर गवानी पड़ी लेकिन उसके बाद भी छात्र को नहीं बचा पाए डॉक्टर। लगातार ट्रकों के कहर ने शेखपुरा में कई ऐसी घटना घट रही है। छात्र के सहयोग में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लगातार उनके परिजनों को सहयोग दिलाने के लिए खड़े हैं।

तेज रफ्तार स्कूल वाहन ने मोटरसाइकिल चालक को मारी टक्कर

Image
तेज रफ्तार स्कूल वाहन ने मोटरसाइकिल चालक को मारी टक्कर शेखपुरा।।(बरबीघा)शनिवार की सुबह शहर के शिवपुरी मोहल्ले मे निजी विद्यालय होली विजन स्कूल के वाहन ने एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार अपने दो छोटे बच्चों समेत नहर में जा गिरा।  इस संबंध में घायल बभनबीघा ग्राम निवासी गोरेलाल पिता सरदारी यादव ने बताया कि शनिवार की सुबह वह अपने सात एवम पांच वर्षीय दो बच्चों को होली विजन स्कूल छोड़ने के लिए आए हुए थे।  विद्यालय द्वारा निजी वाहन को संकीर्ण रोड पर खड़ा कर बच्चों को गाड़ी से उतारा जा रहा था वह वाहन के बगल से पार होने लगे तभी वाहन के ड्राइवर द्वारा गेट खोल दिया गया।  जिसके टक्कर से वे बच्चों समेत नहर में जा गिरे। इस दुर्घटना में गोरेलाल का सर फट गया जबकि दोनों बच्चे वाहन के नीचे दब जाने से गंभीर रूप से चोटिल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों एवं गोरेलाल को नहर से बाहर निकालकर पास के एक निजी क्लिनिक में इलाज हेतु ले जाया गया जहां बच्चों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया जबकि गोरेलाल को सर में चार टांके लगाए गए।  बताते चलें कि निजी...

पढ़ाई करके लौट रहे छात्र को ट्रकों ने कुचल डाला

Image
पढ़ाई करके लौट रहे छात्र को ट्रकों ने कुचल डाला शेखपुरा।। शेखपुरा जिला के कुसुंभा रेलवे गुमटी के पास देवरा के 2 छात्र कलास करके वापस घर जा रहे थे उसी दौरान छात्रों को ट्रक ने बुरी तरह से कुचल दिया।  घायल दोनों  छात्रों को इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें 1 छात्र कि दोनों पैर गंभीर रूप से घायल है तथा छात्र की जान बचाने के छाल से चिकित्सक ने टायर को काट दिया है घायल की पहचान देवरा गांव के 13 वर्षीय फेकू मांझी के रूप में किया गया ।  लेकिन छात्र की हालत ज्यादा खराब होने के कारण पटना रेफर कर दिया गया है वहीं दूसरे छात्र की मामूली चोट लगी है घटना से गुस्साए लोगों ने कुसुंभा रेलवे गुमटी के पास रोड जाम कर हंगामा शुरू कर दिया।