तेज रफ्तार स्कूल वाहन ने मोटरसाइकिल चालक को मारी टक्कर

तेज रफ्तार स्कूल वाहन ने मोटरसाइकिल चालक को मारी टक्कर


शेखपुरा।।(बरबीघा)शनिवार की सुबह शहर के शिवपुरी मोहल्ले मे निजी विद्यालय होली विजन स्कूल के वाहन ने एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार अपने दो छोटे बच्चों समेत नहर में जा गिरा। 

इस संबंध में घायल बभनबीघा ग्राम निवासी गोरेलाल पिता सरदारी यादव ने बताया कि शनिवार की सुबह वह अपने सात एवम पांच वर्षीय दो बच्चों को होली विजन स्कूल छोड़ने के लिए आए हुए थे।
 विद्यालय द्वारा निजी वाहन को संकीर्ण रोड पर खड़ा कर बच्चों को गाड़ी से उतारा जा रहा था वह वाहन के बगल से पार होने लगे तभी वाहन के ड्राइवर द्वारा गेट खोल दिया गया।

 जिसके टक्कर से वे बच्चों समेत नहर में जा गिरे। इस दुर्घटना में गोरेलाल का सर फट गया जबकि दोनों बच्चे वाहन के नीचे दब जाने से गंभीर रूप से चोटिल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों एवं गोरेलाल को नहर से बाहर निकालकर पास के एक निजी क्लिनिक में इलाज हेतु ले जाया गया जहां बच्चों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया जबकि गोरेलाल को सर में चार टांके लगाए गए।

 बताते चलें कि निजी विद्यालय का अपना कोई ग्राउंड नहीं होने के कारण प्रतिदिन सड़क पर से ही बच्चों को आवागमन हेतु वाहन में लाया एवं ले जाया जाता है जिससे भविष्य में किसी बड़ी घटना घटित होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

ट्यूशन पढकर जा रही छात्रा को उठाने के दौरान कई राउंड गोलियां भी चली कच्ची रोड वासी ने किया विरोध

वार्ड परिषद संजय यादव पर हुआ जानलेवा हमला जिसमें बुरी तरह से घायल

शेखपुरा की बेटी पढ़ने गई थी कोटा हॉस्टल में पाया गया मृत

शेखपुरा में ट्रक पर भारी मात्रा में विदेशी शराब हुए बरामद

माननीय विधायक रणधीर कुमार सोनी ने किया बाढ़ राहत का समीक्षात्मक बैठक कई अधिकारी थे उपस्थित (शेखपुरा)

शेखपुरा में पत्रकार को असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर किया बुरी तरह से घायल

कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर! दो घायल

लोजपा नेता की पत्नी कई दिनों से बीमार होने के कारण आज संसार छोड़कर चल बसे

हरी झंडी दिखाकर ट्रेन के ठहराव का किया शुभारंभ