Posts

Showing posts from January 23, 2019

रसोई गैस लिक होने से इटहरा गांव निवासी हुए अस्त-व्यस्त

Image
रसोई गैस लिक होने से इटहरा गांव निवासी हुए अस्त-व्यस्त शेखपुरा।।अरियरी थाना क्षेत्र के इटहरा गांव में रसोई गैस लीक करने से भीषण आग लग गई और घर का रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।  आग इतना भयानक लगी कि घर में रखा इलेक्ट्रिक उपकरण से लेकर आनाज  तक जलकर राख हो गया और परिवार के लोग के पास खाने-पीने तक का सामान नहीं बचा। आग पर काबू स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पाया गया परंतु जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर का रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। इटहरा गांव निवासी भुनेश्वर महतो के घर में आग लगी थी।

शेखपुरा।। कॉपरेटिव बैंक एम्पलाइज ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया

Image
बैंक कर्मी काला बिल्ला लगाकर रहेंगे हड़ताल पर शेखपुरा।। कॉपरेटिव बैंक एम्पलाइज ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। यह आंदोलन पूरे फरवरी माह तक जारी रहेगा।उसके बाद सभी ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। बिहार सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक एम्प्लाइज फेडरेशन के बैनर तले कर्मी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन शुरू किया है। बैंक कर्मी वेतन पुनरीक्षण वेतन विसंगति अस्थाई कर्मी को स्थाई करने आदि की मांगों को लेकर आंदोलन शुरू किया है। प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि फरवरी माह से शुरू से 15 तारीख तक सभी कर्मी कार्यालय के मध्यान काल में काला बिल्ला लगाकर आंदोलन करेंगे। 16 से 21 फरवरी तक धरना और 25 से 26 फरवरी को सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे। सभी कर्मियों ने बुधवार को बैंक शाखा में काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया। इसमें बैंक प्रबंधक से लेकर बैंक कर्मी और बैंक के अस्थाई कर्मी भी शामिल हैं।

अभी अभी मोटरसाइकिल चालक नियंत्रण खोने से हुऐ घायल

Image
अभी अभी मोटरसाइकिल चालक नियंत्रण खोने से हुऐ घायल मोटरसाइकिल चालक जो अपना नियंत्रण खो देने से हो गए दुर्घटनाग्रस्त। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि कोई अपनी गाड़ी से सीधा चल ही रहे थे की नियंत्रण अचानक सड़क पर गिर पड़े। मोटरसाइकिल चालक का नाम गोरे कुमार बताया जा रहा है जो की अरियरी प्रखंड के विद्यापुर गांव के रहने वाले हैं। मोटरसाइकिल चालक को स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जिन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है।  जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

शेखपुरा के चेवाड़ा प्रखंड के अंतर्गत गढ़वा गांव में तलाब में डूबकर हुये युवक की मौत

Image
शेखपुरा के चेवाड़ा प्रखंड के अंतर्गत गढ़वा गांव में तलाब में डूबकर हुये युवक की मौत चकदिवान मोहल्ला निवासी आसुतोष पाण्डेय उम्र लगभग 35 वर्ष पिता स्व कपिलदेव पाण्डेय का बीते शाम तलाब में डूबकर मौत हो गयी है । मोहल्ला वासी ने बताया कि मृतक आसुतोष पाण्डेय अपने पैतृक गाँव चेवाड़ा प्रखण्ड के गडुआ गाँव गये हुये थे।  मंगलवार के शाम में गाँव के ही तालाब में स्नान करने गया और पैर फिसल जाने से गहरे पानी चला गया जिससे मौके पर मौत हो गयी । रात तक घर नहीं लौटा इस दरम्यान गाँव वासियों ने कई जगह खोजबिन किया पर कुछ पता नहीं चल पाया पर आज अहले सुबह तलाब के पानी में तैरती हुयी लाश देखा गया गया जिससे ग्रामीणों ने आसुतोष पाण्डेय के रूप में चिन्हित किया । मौके पर चेवाड़ा थाना पुलिस तैनात है एवं पुलिस लाश को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है । बताते चले की मृतक के पिता शिक्षाविद स्व कपिलदेव पाण्डेय डी एम उच्च विद्यालय के शिक्षक भी रह चुके है ।