जल संचयन एवं जल स्रोतों के उन्नयन को लेकर ग्रामसभा
जल संचयन एवं जल स्रोतों के उन्नयन को लेकर ग्रामसभा शेखपुरा।।(घाट कुसुम्भा) बुधवार को प्रखण्ड के गगौर ग्राम पंचायत के बीआरसी भवन पर स्थानीय मुखिया रूबी रंजन कुमारी की अध्यक्षता में जल संचयन एवं जल श्रोतों के उन्नयन के संबंध में ग्राम सभा आयोजित की गई I बैठक में वरीय पदाधिकारी सह - निदेशक डीआरडीए निदेशक सत्येंद्र त्रिपाठी , प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीओ घाट कुसुम्भा रमेश कुमार सिंह, पिरामिल फाउंडेशन एवं एयर इंडिया के स्थानीय प्रतिनिधि वो अन्य ग्रामीण उपस्थित हुए I अंचल अधिकारी रमेश कुमार सिंह द्वारा जल संचयन, पानी का महत्व, घटते भू - जल स्तर एवं मृत होते जल निकायों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया I साथ ही जल संरक्षण पर जोर दिया।