Posts

Showing posts from July 24, 2019

जल संचयन एवं जल स्रोतों के उन्नयन को लेकर ग्रामसभा

Image
जल संचयन एवं जल स्रोतों के उन्नयन को लेकर ग्रामसभा शेखपुरा।।(घाट कुसुम्भा) बुधवार को प्रखण्ड के गगौर ग्राम पंचायत के बीआरसी भवन पर स्थानीय मुखिया रूबी रंजन कुमारी की अध्यक्षता में जल संचयन एवं जल श्रोतों के उन्नयन के संबंध में ग्राम सभा आयोजित की गई I बैठक में वरीय पदाधिकारी सह - निदेशक डीआरडीए निदेशक सत्येंद्र त्रिपाठी , प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीओ घाट कुसुम्भा रमेश कुमार सिंह, पिरामिल फाउंडेशन एवं एयर इंडिया के स्थानीय प्रतिनिधि वो अन्य ग्रामीण उपस्थित हुए I अंचल अधिकारी  रमेश कुमार सिंह द्वारा जल संचयन, पानी का महत्व, घटते भू - जल स्तर एवं मृत होते जल निकायों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया I साथ ही जल संरक्षण पर जोर दिया।

बरबीघा में एसपी ने किया बरबीघा थाना का निरीक्षण

Image
बरबीघा में एसपी ने किया बरबीघा थाना का निरीक्षण शेखपुरा।।(बरबीघा) बुधवार के दिन एसपी दयाशंकर ने बरबीघा थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक चन्दन कुमार सहित सभी पुलिस पदाधिकारी एवम कर्मी मौजूद मिले। एसपी ने थाना के गुंडा पंजी, दागी पंजी, डकैती, गृहभेदन , हत्या, लूट, अपहरण पँजियों के साथ सरिस्ता का गहन जांच किया। उन्होंने लगभग तीन घण्टों तक थाना के विभिन्न संचिकाओं एवम क्रिया कलाप का गहन अध्ययन किया। एसपी ने थाना अध्यक्ष को सभी संचिकाओं एवम पँजियों को अद्यतन रखने,अपराधकर्म पर अंकुश बनाये रखने का निर्देश दिया। इस थाना क्षेत्र में लूट एवम वाईक चोरी की घटनाओं अविलंब अंकुश लगाने तथा ऐसे मामलों का शीघ्र उद्भेदन करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने लम्बित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने , थाना से नियमित रूप में चार गश्ती दल क्षेत्र में निकालने का निर्देश दिया।

शेखपुरा में कई संगीन मामलों का वांछित दीपू सिंह धराया

Image
शेखपुरा में कई संगीन मामलों का वांछित दीपू सिंह धराया शेखपुरा।। (बरबीघा) अनेकों मामलों का वांछित अपराधकर्मी दीपू सिंह को पुलिस गिरफ्तार करने में सफलता पाई। गिरफ्तार बदमाश बरबीघा प्रखण्ड के पुनेसरा गांव का रहनेवाला बताया गया है। छापामारी का नेतृत्व जयरामपुर थाना अध्यक्ष अवध कुमार ने किया। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी गांव स्थित एक दलित महिला के घर मे घुसकर बलपूर्वक दुष्कर्म करने के प्रयास के मामले में किया है। इसकी गिरफ्तारी नही होने के कारण एडीजे कोर्ट शेखपुरा द्वारा उसके विरुद्ध कुर्की जब्ती के पूर्व इश्तेहार चिपकाने का आदेश निर्गत कर चुकी थी। इस बाबत विशेष लोक अभियोजक चन्द्रमौली यादव ने बताया कि गत 7 सितंबर 2011 की रात्रि इसने गांव में दलित महिला के साथ उसका घर घुसकर अस्मत लूटने का प्रयास किया था। जबकि इसके विरुद्ध सिविल कोर्ट शेखपुरा में जिला जज कोर्ट से लेकर एसीजेएम कोर्ट में कुल 5 संगीन आपराधिक मामले विचाराधीन है। कोर्ट में एडीजे ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव के समक्ष पेश किए जाने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में शेखपुरा जेल भेज दिया गया।

अनीमिया मुक्त भारत का दिया गया प्रशिक्षण

Image
अनीमिया मुक्त भारत का दिया गया प्रशिक्षण शेखपुरा।।(शेखोपुरसराय) प्रखण्ड के सभी प्रारंभिक विधालय के नोडल शिक्षकों का अनीमिया मुक्त भारत का प्रशिक्षण प्रखण्ड संसाधन केंद्र शेखोपुरसराय में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी  मंजू कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । जिसमें बच्चों में खून की कमी एवं अनीमिया होने से अनेक प्रकार के रोगों की उत्पत्ति के बारे में जानकारी दी गई । इस प्रशिक्षण में विधालय के  वर्ग 01 से 05 तक के बच्चों को दवा खिलाने के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में स्वास्थ्य विभाग एवं पिरामल फाउण्डेशन के सदस्य पप्पू कुमार राय के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक सप्ताह छात्र छात्रों को आयरन की गोली नियमित रूप से खिलाने को कहा गया । जो अनुपूरण कार्ड के उपर चर्चा किया गया ।इस प्रशिक्षण में प्रखण्ड साधन सेवी देवशरण सिंह, सीआरसी समन्वयक विपिन  बिहारी सिन्हा,अवधेश कुमार,राजेश,केयर के अमन कुमार एवं कई शिक्षक,शिक्षिका मौजूद थे ।