शेखपुरा में कई संगीन मामलों का वांछित दीपू सिंह धराया
शेखपुरा में कई संगीन मामलों का वांछित दीपू सिंह धराया
शेखपुरा।। (बरबीघा) अनेकों मामलों का वांछित अपराधकर्मी दीपू सिंह को पुलिस गिरफ्तार करने में सफलता पाई। गिरफ्तार बदमाश बरबीघा प्रखण्ड के पुनेसरा गांव का रहनेवाला बताया गया है। छापामारी का नेतृत्व जयरामपुर थाना अध्यक्ष अवध कुमार ने किया। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी गांव स्थित एक दलित महिला के घर मे घुसकर बलपूर्वक दुष्कर्म करने के प्रयास के मामले में किया है। इसकी गिरफ्तारी नही होने के कारण एडीजे कोर्ट शेखपुरा द्वारा उसके विरुद्ध कुर्की जब्ती के पूर्व इश्तेहार चिपकाने का आदेश निर्गत कर चुकी थी। इस बाबत विशेष लोक अभियोजक चन्द्रमौली यादव ने बताया कि गत 7 सितंबर 2011 की रात्रि इसने गांव में दलित महिला के साथ उसका घर घुसकर अस्मत लूटने का प्रयास किया था। जबकि इसके विरुद्ध सिविल कोर्ट शेखपुरा में जिला जज कोर्ट से लेकर एसीजेएम कोर्ट में कुल 5 संगीन आपराधिक मामले विचाराधीन है। कोर्ट में एडीजे ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव के समक्ष पेश किए जाने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में शेखपुरा जेल भेज दिया गया।
Comments
Post a Comment