Posts

Showing posts from January 18, 2019

तरुण संघ ने एसआर क्लब को 128 रन से हराया

Image
तरुण संघ ने एसआर क्लब को 128 रन से हराया चेवाड़ा प्रखंड में जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संचालित सुशील यादव मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग के पुल बी में शुक्रवार को एस आर क्लब शेखपुरा तथा तरुण संघ क्रिकेट क्लब मखदुमपुर के बीच मैच खेला गया । इस बात की जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन लाल तथा सचिव गंगा कुमार यादव ने बताया कि टॉस जीतकर एस आर  क्लब शेखपुरा ने  फील्डिंग करने का फैसला किया तथा बैटिंग के लिए तरुण संघ को आमंत्रित किया । इस दौरान तरुण संघ बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में 183 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई जिसमें पवन कुमार 83 राजकुमार 35 तथा विशाल वीर ने 10 रन बनाए । एसआर क्लब की ओर से अमन निराला ने 22 रन पर 3, विक्रम ने 24 रन पर 3 विकेट लिए ।  जीत के लिए एसआर क्लब शेखपुरा को 184 रन की आवश्यकता थी लेकिन पूरी टीम 18 ओवर 3 गेंद में 55 रन पर ऑल आउट हो गई ।इस दौरान अमन निराला ने 28 देवराज मिश्रा ने  9 रन बनाए ।इस दौरान तरुण संघ मकदमपुर ने 128 रन से मैच जीत ली । तरुण संघ की ओर से विशाल वीर  ने 20 रन पर तीन तथा प्रदुमन ने 5 रन पर 4 विकेट लिए विजेता टीम के पवन कुमार को मैन ऑ

असाध्य रोगों के रोकथाम लिए काफी कारगर है होमियोपैथ चिकित्सा :- डॉ एमपी सिंह

Image
असाध्य रोगों के रोकथाम लिए काफी कारगर है होमियोपैथ चिकित्सा  :- डॉ एमपी सिंह शेखपुरा जिला के शहरी क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित स्थापित होमियोपैथ रिसर्च सेंटर का विधिवत उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवम शेखपुरा के सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह ने कहा कि असाध्य रोगों पर अंकुश लगाने में होमियोपैथ चिकित्सा काफी कारगर है। उन्होंने कहा कि होमियोपैथ चिकित्सा का इतिहास पूरे विश्व मे बहुत पुराना रहा है। उन्होंने इस जिले में पहले होमियोपैथ रिसर्च सेंटर खोले जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब होमियोपैथ के माध्यम से भी इस जिले के लोंगो के विभिन्न रोगों का इलाज  हो सकेगा। उन्होंने कहा कि कम खर्च में होमियोपैथ के इलाज का लाभ जिला वासियों को मिल पायेगा। उन्होंने कहा कि इग्नू यूनिवर्सिटी के माध्यम से इस जिले के आयुष चिकित्सकों , जीएनएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को छह का ब्रिज कोर्स कराने की व्यवस्था सदर अस्पताल में की जा रही है।  सरकार को इसका प्रस्ताव यहां से भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस कोर्स के तहत आयुर्वेद , होमियोपैथ और एलोपैथ इलाज का प्रशिक्षण

पूर्व बीडीओ को हाई कोर्ट में हाजिर होने का दिया निर्देश

Image
पूर्व बीडीओ को हाई कोर्ट में हाजिर होने का दिया निर्देश शेखपुरा जिला के शेखोपुरसराय प्रखंड के पूर्व बीडीओ सुधीर कुमार को पटना हाई कोर्ट ने गबन से संबंधित एक मामले में उपस्थित होने का निर्देश दिया है ।पूर्व बीडीओ द्वारा प्रखंड में तैनात पंचायत सचिव ब्रजेश कुमार पर वृद्धा पेंशन वितरण से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र के साथ साथ रोकड़ बही आदि कागजात नहीं सौंपने एवं सरकारी राशि के समायोजन नहीं किए जाने आदि को लेकर गबन की आशंका में एफ आई आर दर्ज कराया गया था ।अपने ऊपर मामला दर्ज होने के बाद पंचायत सचिव ने समूचे मामले को गलत बताते हुए पटना हाई कोर्ट में चुनौती दी थी।  जिसके बाद हाई कोर्ट ने मामले से  संबंधित है सभी मूल कागजात को हाई कोर्ट में पेश करने को कहा था ।हाई कोर्ट में मामले से संबंधित कागजात पेश नहीं होने के बाद पंचायत सचिव की ओर से रिवीजन दायर किया गया था और आदेश पर कार्रवाई की मांग की गई थी किंतु हाई कोर्ट में कागजात पेश नहीं किए जाने के बाद अब कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए तत्कालीन बीडीओ के साथ साथ प्रखंड में नाजिर रहे बिपिन बिहारी से भी जवाब तलब करते हुए  नोटिस जारी करने क

शेखपुरा के टाटी पुल के पास ट्रैक्टर और टेंपो के बीच हुई टक्कर

Image
शेखपुरा के टाटी पुल के पास ट्रैक्टर और टेंपो के बीच हुई टक्कर ट्रैक्टर और टेंपो के बीच हुई भीषण टक्कर जिसमें एक व्यक्ति दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गया और अन्य आज व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए जिनके इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में लाया गया। शेखपुरा के टोटिया पहाड़ के पास सड़क दुर्घटना में गवय गांव के एक नौजवान के मृत्यु और 8 व्यक्ति घायल होने के उपरांत आक्रोशित जनता ने किया रोड जाम मौके पर पहुंचे सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय और सहायक जिला सचिव आनंदी प्रसाद सिंह मृतक परिवार को मुआवजा देने की मांग करने लगे जनता के आंदोलन के दबाव में 23,000 नगद और आपदा प्रबंधन से चार लाख रुपया शेखपुरा एसडीओ ने देने की घोषणा किया उसके बाद रोड जाम समाप्त किया गया।

शेखपुरा के मेनलाइन होने के कारण भी साईं इलेक्ट्रॉनिक में हुई चोरी

Image
शेखपुरा के मेनलाइन होने के कारण भी साईं इलेक्ट्रॉनिक में हुई चोरी दुकान के अंदर बिखरा हुआ सामान दुकान के पीछे का दरवाजा का किल्ली खोल चोरों ने किया लाखों की चोरी स्थानीय लोगों ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात्रि में बुद्ध होली ढाल पर साई इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में चोरों ने लाखों रुपया का समान पीछे के दरवाजे तोड़ कर ले भागे। दुकानदार मालिक जितेंद्र कुमार ने बताया कि 18 कूलर 35 पंखा 15 एक्झोस्ट एवं अन्य सामान ले भागे साईं इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक जितेंद्र कुमार द्वारा स्थानीय थाना में संबंधित प्राथमिकी दर्ज कराई गई। आजकल शेखपुरा में चोरी की जनसंख्या बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन इस पर कोई करवाई नहीं हो पा रही है। शहर के मेन लाइन होने के कारण भी खुलेआम चोरी हो रही है। जहां हर दिन मेन लाइन में पुलिस की गति रहती है वहां ही चोरी का अंजाम दे रहे हैं चोर।