Posts

Showing posts from January 20, 2019

प्रसव महिला को खून देकर युवा लोजपा जिला अध्यक्ष पवन कुमार मेहता ने दिखाई मानवता

Image
प्रसव महिला को खून देकर युवा लोजपा जिला अध्यक्ष पवन कुमार मेहता ने दिखाई मानवता प्रसव महिला खून की कमी से जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे थे। उसी दौरान पवन कुमार मेहता के द्वारा खून देने पर उनकी हालत में सुधार आ गई है। शेखपुरा लोजपा के नेता पवन कुमार मेहता ने फिर एक बार अपनी मानवता को दिखाते हुए। एक गर्भवती महिला को डिलीवरी होने पर खून की कमी जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे थे।  लेकिन लोजपा युवा नेता को यह बात पता चलते ही उन्होंने खून देने को चल दिए और उन्होंने जरूरत के हिसाब से अपना खून उस महिला को दिया। गर्भवती महिला के परिवारों में काफी खुशी देखी गई। गर्भवती महिला के परिवारों नहीं युवा लोजपा नेता पवन कुमार मेहता को कहा कि आपका में शुक्रगुजार रहूंगा।  आप के खून देने से हमारे परिवार का एक सदस्य का जीवन फिर से दोबारा मिल गया। युवा लोजपा जिला अध्यक्ष पवन कुमार मेहता के कार्य समाजों के प्रति काफी दयालुता का कार्य किए हैं। पवन कुमार मेहता के यह पहला सामाजिक कार्य नहीं है। इससे पहले कई बार उन्होंने समाज के प्रति दयालुता का कार्य हमेशा करते रहते हैं। कुछ दिन पहले ...