Posts

Showing posts from February 9, 2019

बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ने किया नेशनल कैंप का निरीक्षण

Image
बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ने किया नेशनल कैंप का  निरीक्षण  शेखपुरा।। 41 वॉ नेशनल  जूनियर बालक हैंडबॉल चैंपियनशिप जो इंफाल मणिपुर में आयोजन होने वाला है। जिसका बिहार हैंडबॉल टीम का कोचिंग शेखपुरा जिला के प्रखंड बरबीघा के तोयगढ़ ग्राम मे 2 फरवरी से 16 फरवरी तक  चलने वाले का निरीक्षण बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने किया . ब्रजकिशोर शर्मा के साथ  बिहार के इंटरनेशनल प्लेयर  कनक कुमार जो नवादा जिले के हैं तथा अभी  बिहार पुलिस में कार्यरत उन्होंने खिलाड़ियों का निरीक्षण किया  और कुछ तकनीकी गुड बताएं . शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के मीडिया प्रभारी खुशबू कुमारी ने बताया कि इस कैंप में पूरे बिहार के 30 बच्चे थे जिनमें 20 का चयन आज किया गया . इस कैंप के संचालक आचार्य गोपाल जी  सचिव जिला हैंडबॉल संघ शेखपुरा तथा सह संचालक विकास कुमार स्टेट रेफरी है. तथा मुख्य  प्रशिक्षक संजीव कुमार है जो बिहार के वरीय खिलाड़ी हैं।  जिला हैंडबॉल संघ के मीडिया प्रभारी खुशबू कुमारी ने बताया कि इस कैंप का आयोजन तोयगढ़ ग्राम वासियों के सहयोग से एवं आदर्श विद्या भारती, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल

मां सरस्वती का अंतिम रूप देते हुए शेखपुरा के कलाकार महाशय पेन्टर

Image
मां सरस्वती का अंतिम रूप देते हुए शेखपुरा के कलाकार महाशय पेन्टर विभिन्न शैक्षिक संस्थाओं के द्वारा प्रतिमा स्थापित कर होगा भव्य आयोजन शेखपुरा।। विद्या और बुद्धि की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना भारतीय परंपरा के अनुसार बसंत पंचमी को निर्धारित है। इसी परंपरा के निर्वहन हेतु क्षेत्र में विगत दो-तीन दिनों से बाजार में काफी चहल-पहल देखा जा रहा है। रविवार को वसंत पंचमी के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित कर पूजा अर्चना और प्रसाद वितरण के साथ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के भव्य आयोजन की तैयारी जोरों पर है।  शांतिपूर्ण पूजा संपन्न कराने और प्रतिमा विसर्जन की प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए प्रशासन के द्वारा शांति समिति की बैठक भी की जा चुकी है।  पुलिस कप्तान दयाशंकर के द्वारा क्षेत्र में प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान अभद्र गीत के बजाने पर रोक लगाते हुए डीजे को पूर्णता प्रतिबंधित कर दिया गया है। पूजा के लिए विभिन्न प्रकार के फलों की बिक्री की जा रही है। बेमौसम की हुई बारिश और ठंडी बयार के बावजूद श्रद्धालु

घाटामुक्त खेती ,कर्जमुक्त किसान,आत्महत्या मुक्त भारत,मजदूरो का काम और काम का दाम के लिये,18 फ़रवरी को पटना चले--कामरेड आर एन ठाकुर

Image
घाटामुक्त खेती ,कर्जमुक्त किसान,आत्महत्या मुक्त भारत,मजदूरो का काम और काम का दाम के लिये,18 फ़रवरी को पटना चले--कामरेड आर एन ठाकुर   शेखपुरा।।भाकपा(माले) का जिला कमिटी का बैठक शेखपुरा में पार्टी प्रभारी कां आर एन ठाकुर की उपस्थिति में सम्पन्न हुई,बैठक की अध्यक्षता माले जिला सचिव विजय कुमार विजय ने किया ,बैठक में माले जिला कमिटी सदस्य कमलेश प्रसाद,रामकृपाल सिंह,कमलेश कुमार मानव,राजेश कु राय,सुबेलाल कुमार,नरेश महतो,आदि शामिल थे। बैठक में पार्टी प्रभारी सह ऑल इंडिया सेंट्रल काउन्सिल ऑफ ट्रेड यूनियन (ऐक्टू)के राष्ट्रीय सचिव कां आर एन ठाकुर ने कहा देश में किसान मजदूरो की हालत वद से वद्तर होते जा रही है। केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की नितीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की देश के आंदोलनरत मजदूरो ,किसानो ,बेरोजगारो ,स्किम वर्कर के साथ छलावा किया जा रहा है।  केंद्र की सरकार ने 2 हेक्टेयर यानी 5 एकड़ तक के किसानो को 6000 रु वार्षिक अनुदान का आश्वासन दिया है,जबकि देश के किसान को सीटू प्लस आधार पर लागत मूल्य के ढेड़ गुना कीमत और तमाम किसानो का कर्ज माफ़ी पर लम्बे समय से आंदोलन कर रहे  है।

जिला अधिकारी ने इंटरमीडिएट एग्जाम का औचक निरीक्षण रामाधीन महाविद्यालय में किया

Image
जिला अधिकारी ने इंटरमीडिएट एग्जाम का औचक निरीक्षण रामाधीन महाविद्यालय में किया   शेखपुरा।। सुश्री इनायत खान, भा॰प्र॰स॰ जिलाधिकारी, शेखपुरा के द्वारा आज बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में जिला के कई केंद्रों का औचक निरीक्षण किये और दण्डाधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों को कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संचालन के लिए कई निर्देश दिये। आज रामाधीन काॅलेज और एस॰ए॰डी॰एन॰ पब्लिक स्कूल आदि का औचक निरीक्षण किये। कई परीक्षार्थीयों को फ्रिक्सिंग भी कराया गया। लेकिन चीट-पूर्जा आदि नहीं पाया गया।  कदाचार मुक्त परीक्षा एवं शांतिपूर्ण ढॅग से संचालित होने पर अधिकारियों को शाबासी दियें। उन्होंने क्रेंद्राधीक्षकों को निर्देश दिये कि परीक्षार्थीयो का समान इधर-उधर नहीं फेंके उसे सुरक्षित स्थल पर रखें।  कुछ कमरे में आवश्यकता के अनुरूप प्रकाश की व्यवस्था नहीं था जिसकों तुरंत समाधान करने का निर्देश केंद्राधीक्षक को दियें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्धारित सभी प्रकार की सुविधा परीक्षार्थीयों को देना सुनिश्चित कर

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गिरिहिण्डा का औचक निरीक्षण जिला अधिकारी ने किया

Image
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गिरिहिण्डा का औचक निरीक्षण जिला अधिकारी ने किया           शेखपुरा।।   सुश्री इनायत खान, भा॰प्र॰स॰ जिलाधिकारी, शेखपुरा ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गिरिहिण्डा का औचक निरीक्षण किये। अस्पताल में साफ-सफाई का आभाव था, गाडियाॅ जहाॅ-तहाॅ बेतरीब ढॅग से लगी हुई थीं। उन्होंने एम॰पी॰ सिंह सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सभी वार्डों में दिन के अनुसार साफ चादर लगाने की व्यवस्था करें। अस्पताल के बाहर और अंदर प्रतिदिन निर्धारित समय पर सफाई करवाना सुनिश्चित करें। गाडियों को रखने के लिए पार्किग की जगह चिन्हित करने का निर्देश दिये।        सरकार द्वारा निर्धारित सभी प्रकार की दवाईयाॅ रोगियों को ससमय देना सुनिश्चित करें। जिले में पदस्थापित सभी डाॅक्टर ससमय अस्पताल जाकर रोगियों की सेवा तन-मन से करें। रोगियों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होनी चाहिए। सभी स्वास्थ्य कर्मी एवं डाॅक्टर आदि समय का अनुपालन करना सुनिश्चित करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेंगी। राष्ट्रीय सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमित सभी रोगियों को सरकार द्वारा निर्धारित माप-दण्ड के अनुस

शेखपुरा में केनरा बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ मंत्री श्रवण कुमार ने काटा फीता

Image
शेखपुरा में केनरा बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ मंत्री श्रवण कुमार ने काटा फीता   शेखपुरा।। शेखपुरा के केनरा बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र का प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया इस मौके पर डीएम इनायत खान, आरसीटी के प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे बरसों बाद अपने भवन में केनरा बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र शिफ्ट हुआ जिसको लेकर कर्मचारी और प्रशिक्षण प्राप्त लोगों के बीच काफी प्रसन्नता देखी गई।   करोड़ों की लागत से बना आलीशान आरसीटी भवन में विभिन्न तरह के रोजगार को लेकर प्रशिक्षण दिया जाता है। जिससे लोग लाभान्वित हो रहे हैं। प्रशिक्षण के बाद केनरा बैंक सहित अन्य बैंक रिन उपलब्ध कराकर बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराता है। इस मौके पर प्रभारी मंत्री  श्रवण  कुमार ने कहा कि रोजगार सृजन करने का आरसीटी एक बेहतर माध्यम है। वहीं उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से बेरोजगार युवक युवतियों को आत्मनिर्भर होने की आजादी मिल रही है। साथ ही रोजगार दिला कर परिवार में प्रगति का रास्ता प्रशस्त कर रहा है गौरतलब है कि कैमरा बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण

शेखपुरा के टाउन हॉल में शांति समिति की बैठक सरस्वती पूजा में नहीं बजेंगे डीजे

Image
शेखपुरा के टाउन हॉल में शांति समिति की बैठक सरस्वती पूजा में नहीं बजेंगे डीजे      शेखपुरा।।शेखपुरा के टाउन हॉल में पूजा को लेकर शांति समिति की अध्यक्षता जवाहर प्रसाद अपर समाहर्ता एसडीओ राकेश कुमार और एसडीपीओ संयुक्त रूप से सभी थाना अध्यक्ष और बीडीयो-सीओ को कई दिशा-निर्देश दिए।  इस मौके पर अपरसमाहर्ता जवाहर प्रसाद ने कहा की शांति व्यवस्था को लेकर सरस्वती पूजा के मौके पर डीजे बजाना पूर्णता वर्जित रहेगा साथ ही पूजा समिति को लाइसेंस लेना भी अनिवार्य होगा।  वैसे सरस्वती पूजा जो अपने घरों में स्थापित करते भाषण जुलूस नहीं करते उन्हें लाइसेंस लेना अनिवार्य नहीं है।