Posts

Showing posts from January 17, 2019

जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न

Image
जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न शेखपुरा।जिला परामर्शदात्री समिति  की बैठक बृहस्पतिवार  को उप बिकास आयुक्त  निरंजन कुमार झा की अध्य्क्षता मे संपन्न हुई |इस बैठक  मे जिला अग्रणी प्रबंधक सुभाष कुमार भगत शेखपुरा, जिला बिकास प्रबंधक, नाबार्ड,  अग्रणी जिला पदाधिकारी, रिज़र्व बैंक, स्टेट बैंक  के आर एम, जिला वित्तीय समावेशन समन्वयक, नीति आयोग, निदेशक, आरसेटी, जिला के बैंको के जिला समन्वयक, जीविका के प्रतिनिधि ने हिस्सा लिया। बैठक मे बैंको के क्रिया की समीक्षा करते हुए उप बिकास आयुक्त ने कृषि  एवं सम्बद्ध कार्यों मे बैंको की रूचि मे बृद्धि करते हुए लाभुकों को ऋण देने पे ध्यान देने का निर्देश दिया। एक्सिस बैंक को कृषि सम्बद्ध कार्यों मे  तेजी लाने की खाश जरूरत है |सी डी अनुपात  मे जिला का 42 प्रतिशत उपलब्धि है जिसे 60 प्रतिशत तक ले जाने का निर्देश दिया गया|प्राथमिकता क्षेत्रों मे ध्यान देते हुए जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प पारित हुआ। स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने समिति को बताया की 31 जनवरी तक विशेष ऋण अदायगी के लिए ऋण समाधान ...