Posts

Showing posts from October 17, 2019

शेखपुरा में आईटीसी ने किसानों को बताया प्याज रोपने की टिप्स

Image
शेखपुरा में  आईटीसी ने किसानों को बताया प्याज रोपने की टिप्स शेखपुरा।। आज दिनांक 17 अक्टूबर 2019 को शेखपुरा जिला के एकसारी गांव में आईटीसी मिशन सुनहरा कल जन निर्माण केंद्र के पहल से "नीति आयोग" के उन्नत कृषि विकास कार्यक्रम के तहत प्याज की खेती से संबंधित सर्वे किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से आईटीसी जेएनके के जिला समन्वयक अखिलेश शर्मा, क्षेत्र पर्यवेक्षक पंकज कुमार शिवम किसान सलाहकार जवाहरलाल पंडित की उपस्थिति रही।जिसमें किसानों से प्याज की खेती से संबंधित चर्चा की गई इस चर्चा में खेतों की जुताई से लेकर उत्पादन करने के दौरान होने वाले खर्च पर चर्चा हुई किसानों से बातचीत के दौरान पाया गया कि अगर समय सीमा के अंतर्गत खेती की जाए तो उपज एक कट्ठा में 22 मन तक उपज किया जा सकता है। किंतु किसानों को कई समस्याओं से जूझना पड़ जाता है जैसे समय पर प्याज का बीज न मिल पाना, सिंचाई के लिए पानी का अभाव पर्यावरण का बदलता रहना स्टोरेज करने के लिए स्टोररूम का ना होना कोई लोकल मंडी का ना होना। यह सारी समस्या होने से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है किसानों से पूछताछ के बाद पत