बरबीघा विधानसभा स्तरीय बैठक संपन्न (AAP)
बरबीघा विधानसभा स्तरीय बैठक संपन्न (AAP) शेखपुरा।। (बरबीघा) आज दिनांक 27/ 6 /19 को एक निजी सभागार में बरबीघा विधानसभा के सक्रिय कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता विपिन कुमार चंद्रवंशी जी ने किया इस बैठक में मुख्य रूप से 1 जुलाई को सदस्यता अभियान सफल बनाने के लिए उपस्थित सभी सदस्यों ने संकल्प लिया वहीं सक्रिय साथी शिव कुमार चौधरी प्रमोद सिंह और राहुल कुमार युवा जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम लोग पूरी इमानदारी से बरबीघा में लोगों को आम आदमी पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे। सदस्यता अभियान की शुरुआत 1 जुलाई को सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक थाना चौक पर पूरी तामझाम से किया जाएगा। बैठक जिलाध्यक्ष धर्म उदय कुमार की देखरेख में हुई इस बैठक में विभिन्न सक्रिय साथी उपस्थित रहे जिसमें रामप्रवेश सिंह राहुल कुमार मुन्ना भाई अलबेला विपिन कुमार चंद्रवंशी लखन राम अजीत कुमार प्रमोद सिंह शिव कुमार चौधरी अशोक पासवान चंदेश्वर पासवान विकास कुमार विपुल सिंह मंटू सिंह शेखर कुमार की उपस्थिति रहे।