बड़ी संख्या में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब भट्ठियो को किया नष्ट शेखपुरा।। उत्पाद विभाग की भारीभरकम टीम ने जिले के विभिन्न भागो में छापामारी कर बड़ी संख्या में शराब निर्माण कर रहे भट्ठियो को नष्ट कर दिया।. इस दौरान लगभग चार क्विंटल कच्चा माल और भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण और बर्तन बरामद किया है। यह छापामारी स्थानीय उत्पाद के अलावा पटना मुख्यालय से आई टीम द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा था।इस सम्बन्ध में उप्ताद अधीक्षक बिपिन कुमार ने बताया कि छापामार दस्ता सबसे पहले जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र घाटकुसुम्भा पंहुचा। वह शराब बनाने के लिए रखा 150 तीन सडा हुआ गुड बरामद किया। वहा शराब के नशे में एक रणजीत राम को गिरफ्तार किया गया। वह पटना जिला के भादौड़ थाना के दरबे गाव का रहने वाला है।उसके बाद संयुक्त छापामार दस्ता मुरवाडीया और मुरारपुर गाव में हो रहे शराब निर्माण की भट्ठियो पर छापामारी कर भारी मात्रा में कच्चा माल और उपकरण बरामद किया।उत्पाद विभाग के इस बड़े कार्रवाई के बाद अवैध शराब निर्माण में लगे लोगो में दहशत का माहौल कायम हो गया है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि मुख्यालय ...
Posts
Showing posts from June 13, 2019
किसान चौपाल लगाकर किसानों को सरकारी योजना के बारे में दी जानकारी
- Get link
- X
- Other Apps
By
Vikram Patel
किसान चौपाल लगाकर किसानों को सरकारी योजना के बारे में दी जानकारी शेखपुरा।।। घाटकुसुम्भा।। घाटकुसुम्भा प्रखंड के भदौसी पंचायत के पंचायत मुख्यालय स्थित पंचायत सरकार भवन में किसान चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल का शुभारंभ भदौसी पंचायत के मुखिया पंजाबी ठाकुर, वार्ड सदस्य संजय राम, प्रखंड कृषि पदाधिकारी गेनौरी प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. जिसमें सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं सभी योजनाओं की जानकारी दी. आत्मा परियोजनायोजना, बिहार कौशल मिशन योजना, क्लाइमेट चेंज, जल संचयन, वागवानी, मत्स्य पालन, पशु पालन, बीज, फसलों में लगने वाले रोगों, सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के वारे में जैसे मुख्य मंत्री तीव्र विस्तार योजना बीज ग्राम, जीरो तिलेज,यांत्रिकरण, जैविक खेती, फसल की अवशेषों को जलाकर मिर्धा के साथ साथ झाड़ियों में रहने वाले जीव जंतु वायुमंडल को और घातक नुकसान पर भी चर्चा किया गया. मृदा जांच कर अनुशंसा के आधार पर कराने की जानकारी भी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी गेनौरी प्रसाद द्वारा दी गई. मौके पर भदौसी पंचायत के मुखिया पंजाबी ठाक...
शेखपुरा के अरियरी में अब जीविका दीदी कम जमीन में भी अधिक पैदावार कर खुशहाल बनेगी ,दिया गया प्रशिक्षण
- Get link
- X
- Other Apps
By
Vikram Patel
शेखपुरा के अरियरी में अब जीविका दीदी कम जमीन में भी अधिक पैदावार कर खुशहाल बनेगी ,दिया गया प्रशिक्षण शेखपुरा ।।वह दिन दूर नही जब महिलाएं भी कृषि कार्य मे हाथ बटाते हुए काम जमीन में भी अधिक उपज ले सकेगी । इसके लिए महिलाओं ने भी प्रशिक्षण ले ली है ।और खेतों में खुशहाली लाने के लिए वैज्ञानिक पद्धति अपना कर काम भूमि में भी अधिक लाभ ले सकेगी । यह प्रशिक्षण अरियरी प्रखंड में खरीफ फसल के उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जीविका परियोजना से जुड़े 32 ग्रामीण संसाधन सेवियो के साथ एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन जीविका के प्रखण्ड परियोजना कार्यालय में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनीशा गांगुली ने खरीफ के सभी फसलों की तकनीकी जानकारी आये प्रतिभागीयों को स्पष्ट रूप से दी जिसमें गरीब किसान कम से कम जमीन में अधिक से अधिक फसल की उपज कैसे करेंगे, इसकी बारीकी को समझाया। उन्होंने गैर आवासीय प्रशिक्षण में आए प्रतिभागियों को श्री विधि से धान, डीएसआर के साथ-साथ किचन गार्डन करने पर भी सभी तकनीकियों को समझाया। उन्होंने बताया ...
मवेसी चराने गए किसान की खेतों में बिछे बिजली तार से करंट लगने से मौत
- Get link
- X
- Other Apps
By
Vikram Patel
मवेसी चराने गए किसान को खेतों में बिछे बिजली तार से करंट लगने से मौत शेखपुरा।। शेखपुरा जिले के जयरामपुर थाना क्षेत्र के तेऊस गावँ में एक 50 वर्षीय किसान के बिजली स्परसाघात से मौत हो गई . इस सम्वन्ध में सूत्रों ने बताया कि 23 गांव निवासी रामदास धारी अपने मवेशी को लेकर चराने खेत की तरफ गए हुए थे परंतु खेत में किसानों द्वारा मोटर चलाने के लिए बिछाए गए तार में फंस जाने के कारण करंट लगने से रामदास की मौत हो गयी . ग्रामीणों ने बताया कि मवेशी को चराने के लिए वे गुरुवार की सुबह खेत में गया और तभी खेत में नंगा तार गिरा हुआ था उसी से करंट लगने से उसकी मौत हो गई . खेत में पटवन करने के लिए किसानों के द्वारा इस तरह के तार बिछाए जाते हैं . जिससे लगातार कई लोगों की मौत हो रही है इस घोर लापरवाही से ग्रामीणों में भी आक्रोश देखा जा रहा है . गांव वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी है। ग्रामीणों ने बताया कि किसान अपने खेतों में बोरिंग में मोटर चलाने के लिए अधिकांश बिजली तार को एक दूसरे के खेतों में बिछाकर ले जाया करते हैं . जिसमें की बिजली प्रवाहित ह...