ससबहना बाजार में तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल चलाने का विरोध प्रदर्शन
ससबहना बाजार में तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल चलाने का विरोध प्रदर्शन शेखपुरा।। शेखपुरा जिला के अरियरी प्रखंड के अंतर्गत ससबहना बाजार में पटेल चौक के पास ससबहना के लोग ने किया सड़क जाम बताया जा रहा है कि महुअत गांव के एक व्यक्ति ने बृहस्पतिवार को ससबहना बाजार में तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल चला रहे थे जिसका विरोध ससबहना बाजार के लोगों ने किया लेकिन मोहुअत के लोगों ने ससबहना बाजार के व्यक्तियों के साथ धमकियां एवं मारपीट करने की बात कही इसी बात को लेकर ससबहना बाजार के लोगों के द्वारा सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।