Posts

Showing posts from June 6, 2019

ससबहना बाजार में तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल चलाने का विरोध प्रदर्शन

Image
ससबहना बाजार में तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल चलाने का विरोध प्रदर्शन शेखपुरा।। शेखपुरा जिला के अरियरी प्रखंड के अंतर्गत ससबहना बाजार में पटेल चौक के पास ससबहना के लोग ने किया सड़क जाम बताया जा रहा है कि महुअत गांव के एक व्यक्ति ने बृहस्पतिवार को ससबहना बाजार में तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल चला रहे थे जिसका विरोध ससबहना बाजार के लोगों ने किया लेकिन मोहुअत के लोगों ने ससबहना बाजार के व्यक्तियों के साथ धमकियां एवं मारपीट करने की बात कही इसी बात को लेकर ससबहना बाजार के लोगों के द्वारा सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

गरीब मरीजों को दवाई लेने में महंगाई के कारण मरीज परेशान

Image
गरीब मरीजों को दवाई लेने में महंगाई के कारण मरीज परेशान शेखपुरा।। शेखपुरा के सदर अस्पताल में एकमात्र प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र बंद रहने से बीमार व्यक्ति को दवाई लेने में हो रही है परेशानी। सुबह से ही बीमार व्यक्तियों की दवा लेने के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र दुकान की चक्कर काट रहे हैं मरीज नहीं नहीं खुल पाई है अभी तक जन औषधि केंद्र। दवाई लेने वाले मरीजों ने बताया कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में बहुत ही सस्ती दवाइयां उपलब्ध हो जाती है इससे हम सभी को आर्थिक मदद मिल जाती है लेकिन प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र बंद रहने से मरीजों को दवाई की जरूरत होने पर प्राइवेट मेडिकल स्टोर से दवाइयां लेना पड़ रहा है जो काफी महंगी होती है। सदर अस्पताल कैंपस में रहे लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि ड्रग इंस्पेक्टर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के संचालक को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।