Posts

Showing posts from September 16, 2019

शेखपुरा और घाट कुसुम्भा प्रखंड को सुखाड़ ग्रस्त घोषित हो - रालोसपा

शेखपुरा और घाट कुसुम्भा प्रखंड को सुखाड़ ग्रस्त घोषित हो - रालोसपा शेखपुरा।।  जिला के शेखपुरा और घाटकुसुम्भा प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित नहीं किया जाना हजारों कृषक परिवारों के साथ मजाक है। रालोसपा के कार्यकारी जिला अध्यक्ष महेंद्र कुशवाहा ने यह बात कही। महेंद्र कुशवाहा ने सख्त लहजे में कहा कि राज्य सरकार ने जिला के सिर्फ चार प्रखण्डों को सूखाग्रस्त घोषित किया है, लेकिन यह सर्वविदित है कि जिला के सभी क्षेत्रों में बहुत कम बारिश हुई है, इससे जिला में धान की रोपनी बहुत कम हुई है और यह विपदा वाली स्थिति बाकी बचे दो प्रखण्डों की भी है। इन दोनों प्रखण्डों की हालात इतनी भयावह है कि धान ही नहीं आने वाले दिनों में यहां रबी की भी संभावना नगण्य है। ऐसे में शेखपुरा जिला के इन क्षेत्रों के किसानों साथ जो भद्दा मजाक किया जा रहा है, इसे रालोसपा बर्दाश्त नहीं करेगी। महेंद्र कुशवाहा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अगले एक सप्ताह के भीतर इन प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित नहीं किया जाता है, तब पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करने को विवश होगी। उन्होंने बताया कि सरकार कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने का दावा

गरीब किसान एवं नौजवान के लिए सीपीआई करेंगे जन आंदोलन

Image
गरीब किसान एवं नौजवान के लिए सीपीआई करेंगे जन आंदोलन शेखपुरा।। सीपीआई शेखपुरा अंचल कमिटी की बैठक पंडित कार्यानंदनंद शर्मा भवन स्टेशन रोड ने ललित शर्मा के अध्यक्षता में हुई ।जिसमें पार्टी के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शेखपुरा जिले के अंदर मजदूर किसान छात्र नौजवान व्यवसायियों और महिलाओं की हालत बद से बदतर होते जा रही है संपूर्ण शेखपुरा जिला सुखाड़ और अकाल के चपेट में है लेकिन सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा शेखपुरा प्रखंड और घाटकुसुम्भा प्रखंड को सुखाड़ के लिस्ट से वंचित कर दिया है जिस से मिलने वाले किसानों को लाभ  वंचित रह जाएगा। शेखपुरा जिले के अंदर 177 राजकीय नलकूप है पेपर पर 99 राजकीय नलकूप चालू है पर हकीकत में 10 परसेंट भी चालू नहीं है किसानों को खेती के लिए सरकारी राशि जो सहयोग करना है सरकार को वह भी अभी तक नहीं मिल पा रहा है।  किसान बेहाल है ठीक उसी तरह मजदूर भी जिले के अंदर भूखे और प्यासे रहने को विवश हैं, जिले के अंदर पीने का पानी का इतना परेशानियां बढ़ गई है 1 किलोमीटर हाफ किलोमीटर की दूरी से लोग पानी लाने के लिए विवश है दूस

शेखपुरा नगर परिषद के सभी वार्ड में रालोसपा अध्यक्ष हुए निर्वाचित

Image
शेखपुरा नगर परिषद के सभी वार्ड में रालोसपा अध्यक्ष हुए निर्वाचित शेखपुरा।। राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के संगठन चुनाव शेखपुरा नगरपरिषद के सभी वार्डो में नगर निर्वाचन पदाधिकारी प्रेम कुमार गुप्ता और चुनाव पर्यवेक्षक श्याम सुंदर कुशवाहा के देख रेख में सम्पन्न कराया गया ! वार्ड 1 से रूपेश गौस्वामी,2दानी प्रसाद,3राजेन्द्र प्रसाद,4विकास यादव,5विधसागर,6किशोर कुणाल,7सूरज कुमार,8विनय कुमार,9संतोष कुमार,10संजय तांती,11विक्रम यादव,12मोहम्मद फिरोज अहमद,13मो मुस्ताक,14मो शाहबाज अख्तर,15बालेशर  प्रसाद,16राज शंकर कुमार,17राजीव कुमार,19कुन्दन कुमार,20संदीप कुमार,22भारतेन्दु कुमार,24धीरज कुमार,25विजय कुमार,26संजीत यादव,27गौरव कुमार सभी वार्ड में निरविरोघ चुनाव हुआ और सभी वार्ड अध्यक्ष को माला पहनाकर स्वागत किया गया और 18 से 22 के बीच नगर अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा।