Posts

Showing posts from February 7, 2019

भाजपा नेत्री पूनम शर्मा ने पांच दिवसीय साईं महोत्सव का किया शुभारंभ

Image
भाजपा नेत्री पूनम शर्मा ने पांच दिवसीय साईं महोत्सव का किया शुभारंभ   साईं मंदिर के सौंदर्यीकरण और चिकित्सा शिविर लगाने का आश्वासन मानव जन्म सौभाग्यशाली जीवो को ही प्राप्त है. और इसका मुख्य उद्देश्य है मृत्यु होने के पूर्व तक मानवीय कार्यों में लगे रहना. दुनिया के सभी धर्मों का सार भी यही है. उक्त बातें गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य डॉ पूनम शर्मा ने जयरामपुर थाना अंतर्गत तेउस गांव में साईं महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं एवं गणमान्य अतिथियों के बीच कही. डॉ पूनम शर्मा ने व्यक्तिगत रुचि लेकर ग्रामीणों की मांग पर साईं मंदिर परिसर में वृक्षारोपण सोलर लाइट की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर फैसल अरशद ने गांव के पीएचसी की व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए शीघ्र ही ग्रामीणों की सुविधा के लिए पर्याप्त संसाधनों एवं कर्मियों से सुसज्जित कर इसे बेहतर करने का वचन दिया. इसके पूर्व डॉक्टर आत्मानंद कुमार डॉ पूनम शर्मा डॉक्टर फैसल अरशद जैस...

राबड़ी देवी टूर्नामेंट के फाइनल मैच में इंदाय वारियर विजयी

Image
राबड़ी देवी टूर्नामेंट के फाइनल मैच में  इंदाय वारियर विजयी शेखपुरा।। इस्लामिया स्कूल के मैदान में चल रहे राबड़ी देवी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इंदाय वारियर्स की टीम ने स्पोर्टिंग क्लब को 36 रनों से पराजित कर दिया।  बुधवार को हुए इस डे नाइट मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंदाय वारियर्स की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 199 रन बनाएं इंदाय वारियर की तरफ से पवन ने 37 रन, एवं सब्बी ने 35 रनों का योगदान दिया।   वहीं से शेखपुरा स्पोर्टिंगस की  टीम से बिट्टू एवं चंदन ने तीन-तीन विकेट लिए. 199 रन का पीछा करने उतरी शेखपुरा स्पोर्ट्स की टीम 164 रन बनाकर ऑल आउट हो गई टीम की ओर से साजन एवं शंभू ने 36 रनों का योगदान दिया तो वही इकबाल ने 45 रनों का योगदान दिया लेकिन फिर भी अपनी टीम को विजय नहीं बना सके मैच समाप्ति के बाद मैन ऑफ द मैच पवन कुमार को दिया गया तो वही मैन ऑफ द सीरीज टुन्ना को दिया गया.  इस मौके पर राजेश प्रदेश महासचिव इमाम गजाली, राजद नेता संभु  यादव, संजय यादव के द्वारा विजेता एवं उपविजेता को सम्मानित किया गया।

जदयू की मुंगेर प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर जोरो से हो रही है तैयारी

Image
जदयू की मुंगेर प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर जोरो से हो रही है तैयारी शेखपुरा।। मुंगेर प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए शेखपुरा में जदयू की हुई बैठक। शेखपुरा जिला के जदयू पार्टी कार्यालय में आगामी 26 फरवरी को मुंगेर प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर जिला अध्यक्ष डॉक्टर अर्जुन प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक किया गया।  इसमें मुख्य अतिथि के रूप में शेखपुरा जिला विधायक रणधीर कुमार सोनी, जिला संगठन प्रभारी ललन कुशवाहा, राष्ट्रीय सचिव रविंद्र सिंह, मुख्यालय प्रभारी परमहंस कुमार, अंजनी सिंह इस सम्मेलन में सभी को आगामी प्रमंडलीय बैठक में सभी को मुंगेर प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने कि बात कही गई। इस बैठक में 3 मार्च को पटना चलने की भी आवाहन किया गया। इस बैठक में मौजूद जदयू युवा जिला अध्यक्ष निशिकांत कुमार, मनोज कुशवाहा, डॉक्टर संतोष कुमार, डॉ महेश प्रसाद, ब्रह्मदेव मुखिया, पूर्व मुखिया राजेश कुमार उर्फ गुरुजी रंजन कुमार, साकेत कुमार, सिहली यादव, अरियरी प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार विश्वास, विनोद कुमार, जिला मीडिया सेल प्रभारी प्रदीप कुमार समेत सभी ...

शेखपुरा के करीहो गांव में जमीन को लेकर लाठी भाला एवं पिस्तौल लेकर घर पर किया हमला

Image
शेखपुरा के करीहो गांव में जमीन को लेकर लाठी भाला एवं पिस्तौल लेकर घर पर किया हमला शेखपुरा।। शेखपुरा के करीहो गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच भारी मारपीट हुई। जिसमें शैलेंद्र शर्मा बुरी तरह से हो गए हैं घायल जिन्हें इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है बताया जा रहा है कि शैलेश शर्मा के तीन और परिवार बुरी तरह से घायल जिनके इलाज शेखपुरा सदर अस्पताल में ही चल रहा है।  घायल शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि जब मैं अपने घर में बैठा था तो हमारे चचेरे भाई ने ही हम सभी परिवारों पर हमला बोल दिया और देखते ही देखते लाठी, गड़ासा एवं पिस्तौल लेकर मारपीट करने लगे। घर से भागने की कोशिश करने के बाद भी चारों तरफ से घेर कर हमारे सभी परिवारों को मारपीट कर बुरी तरफ से घायल कर दिया है।  उन्होंने बताया कि 5 बीघा जमीन को लेकर यह लड़ाई काफी दिनों से चल रही थी। लेकिन जमीन की बटवारा ना होने के कारण हमारे चाचा ही जोत रहे थे जब मैं अपनी जमीन को जितने की बात कही तो विरोध में ही कई दिनों से मारने के लिए पिस्तौल लेकर खोजबीन कर रहे थे। जब मैं रात में बाजार से काम कर घर गए ही...

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला परिषद की बैठक हुआ संपन्न

Image
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला परिषद की बैठक हुआ संपन्न शेखपुरा।। 07 फरवरी 2019 को  सीपीआई जिला परिषद की बैठक कार्यानंद शर्मा भवन स्टेशन रोड शेखपुरा में  संपन्न। जिसमें अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य सचिव रविन्द्र नाथ राय, ऑल इंडिया तनजीमे इंसाफ के महामंत्री इरफान अहमद फातमी, सीपीआई जिला सचिव प्रभात कुमार पाण्डेय, सहायक जिला सचिव आनंदी प्रसाद सिंह, खेत मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष  सीताराम मांझी, जिला के नेता शिवालक सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंहा, केदार राम, नूनूलाल यादव, धनंजय पाण्डेय हुए शामिल।   किसान सभा के राज्य सचिव रविन्द्र नाथ राय ने कहा देश के अंदर किसान-मजदूरों की हालत बद से बत्तर होते जा रही हैं। सरकार का वजट जो पास हुआ उसमें मजदूर और बटाएदार किसान के लिए सोचा भी नहीं गया किसान और मजदूरों का हकमारी किया जा रहा है। इसीलिए 18 फरवरी को विधानसभा मार्च करने का निर्णय लिया गया है इसी की तैयारी में हम शेखपुरा आए हैं। इंसाफ के राज्य महामंत्री इरफान अहमद फातमी ने कहा कि राज्य के मजदूर और किसानों को पटना रैली अपने हकों के लिए रास्ता खोलेगी। यह रैली को...