राबड़ी देवी टूर्नामेंट के फाइनल मैच में इंदाय वारियर विजयी
राबड़ी देवी टूर्नामेंट के फाइनल मैच में इंदाय वारियर विजयी
शेखपुरा।। इस्लामिया स्कूल के मैदान में चल रहे राबड़ी देवी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इंदाय वारियर्स की टीम ने स्पोर्टिंग क्लब को 36 रनों से पराजित कर दिया।
बुधवार को हुए इस डे नाइट मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंदाय वारियर्स की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 199 रन बनाएं इंदाय वारियर की तरफ से पवन ने 37 रन, एवं सब्बी ने 35 रनों का योगदान दिया।
वहीं से शेखपुरा स्पोर्टिंगस की टीम से बिट्टू एवं चंदन ने तीन-तीन विकेट लिए. 199 रन का पीछा करने उतरी शेखपुरा स्पोर्ट्स की टीम 164 रन बनाकर ऑल आउट हो गई टीम की ओर से साजन एवं शंभू ने 36 रनों का योगदान दिया तो वही इकबाल ने 45 रनों का योगदान दिया लेकिन फिर भी अपनी टीम को विजय नहीं बना सके मैच समाप्ति के बाद मैन ऑफ द मैच पवन कुमार को दिया गया तो वही मैन ऑफ द सीरीज टुन्ना को दिया गया. इस मौके पर राजेश प्रदेश महासचिव इमाम गजाली, राजद नेता संभु यादव, संजय यादव के द्वारा विजेता एवं उपविजेता को सम्मानित किया गया।
Comments
Post a Comment