राबड़ी देवी टूर्नामेंट के फाइनल मैच में इंदाय वारियर विजयी

राबड़ी देवी टूर्नामेंट के फाइनल मैच में  इंदाय वारियर विजयी


शेखपुरा।। इस्लामिया स्कूल के मैदान में चल रहे राबड़ी देवी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इंदाय वारियर्स की टीम ने स्पोर्टिंग क्लब को 36 रनों से पराजित कर दिया।
 बुधवार को हुए इस डे नाइट मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंदाय वारियर्स की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 199 रन बनाएं इंदाय वारियर की तरफ से पवन ने 37 रन, एवं सब्बी ने 35 रनों का योगदान दिया।

  वहीं से शेखपुरा स्पोर्टिंगस की  टीम से बिट्टू एवं चंदन ने तीन-तीन विकेट लिए. 199 रन का पीछा करने उतरी शेखपुरा स्पोर्ट्स की टीम 164 रन बनाकर ऑल आउट हो गई टीम की ओर से साजन एवं शंभू ने 36 रनों का योगदान दिया तो वही इकबाल ने 45 रनों का योगदान दिया लेकिन फिर भी अपनी टीम को विजय नहीं बना सके मैच समाप्ति के बाद मैन ऑफ द मैच पवन कुमार को दिया गया तो वही मैन ऑफ द सीरीज टुन्ना को दिया गया.  इस मौके पर राजेश प्रदेश महासचिव इमाम गजाली, राजद नेता संभु  यादव, संजय यादव के द्वारा विजेता एवं उपविजेता को सम्मानित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

ट्यूशन पढकर जा रही छात्रा को उठाने के दौरान कई राउंड गोलियां भी चली कच्ची रोड वासी ने किया विरोध

वार्ड परिषद संजय यादव पर हुआ जानलेवा हमला जिसमें बुरी तरह से घायल

शेखपुरा की बेटी पढ़ने गई थी कोटा हॉस्टल में पाया गया मृत

शेखपुरा में ट्रक पर भारी मात्रा में विदेशी शराब हुए बरामद

माननीय विधायक रणधीर कुमार सोनी ने किया बाढ़ राहत का समीक्षात्मक बैठक कई अधिकारी थे उपस्थित (शेखपुरा)

शेखपुरा में पत्रकार को असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर किया बुरी तरह से घायल

कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर! दो घायल

लोजपा नेता की पत्नी कई दिनों से बीमार होने के कारण आज संसार छोड़कर चल बसे

हरी झंडी दिखाकर ट्रेन के ठहराव का किया शुभारंभ