दंगल चैंपियन निकिता कुमारी को शेखपुरा एसपी ने किया सम्मानित


शेखपुरा।। शेखपुरा एसपी के द्वारा सम्मानित की गई मनचलों की पिटाई करने वाली निकिता शेखपुरा एसपी दया शंकर प्रसाद ने निकिता को सम्मानित कर सभी लड़कियों का हौसला बुलंद किए हैं। उन्होंने कहा कि मनचलों की पिटाई करने वाली निकिता को सम्मानित करने से पूरी लड़की समाज गौरवान्वित हो रहे हैं और अपनी हौसले बढ़ा रहे हैं। बताया जा रहा है कि निकिता शेखपुरा जिला के पुरानाकामा गांव का रहने वाले है और वह हर रोज हुसैनाबाद माशल आर्ट क्लब में प्रशिक्षण ले रहे हैं। निकिता कुमारी दंगल चैंपियन भी रही है। निकिता 10+2 क्लास की छात्रा है जो अपने क्लास करने के लिए शेखपुरा आ रहे थे उसी दौरान कई दिनों तक मोटरसाइकिल से छेड़खानी कर रहे थे।

 लेकिन एक दिन निकिता को अब शब्द का प्रयोग कर दिए यह सुन निकिता को बर्दाश्त नहीं हुई और लफंगे तीन लड़के को बीच सड़क पर ही धुनाई कर दी। इसकी जानकारी शेखपुरा एसपी दया शंकर प्रसाद को मिलने के बाद उनके मार्शल आर्ट टीचर प्रदीप कुमार से संपर्क कर उन्हें सम्मान देने की बात कही और आज सोमवार को शेखपुरा एसपी के द्वारा निकिता को सम्मानित किया गया और साथ ही साथ उनके शिक्षक को भी सम्मान दिया गया। शेखपुरा एसपी दया शंकर प्रसाद ने बताया कि आज से ही शहरी क्षेत्र में बाइकर्स पुलिस गति तेज कर दी जाएगी। साथ ही साथ अरियरी प्रखंड के विष्णु चौक पर भी सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक और शाम 3:00 बजे से रात 7:00 बजे तक पुलिस बल तैनात रहेंगे। शहरी क्षेत्रों में कई जगह चिन्हित कर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

ट्यूशन पढकर जा रही छात्रा को उठाने के दौरान कई राउंड गोलियां भी चली कच्ची रोड वासी ने किया विरोध

वार्ड परिषद संजय यादव पर हुआ जानलेवा हमला जिसमें बुरी तरह से घायल

शेखपुरा की बेटी पढ़ने गई थी कोटा हॉस्टल में पाया गया मृत

शेखपुरा में ट्रक पर भारी मात्रा में विदेशी शराब हुए बरामद

माननीय विधायक रणधीर कुमार सोनी ने किया बाढ़ राहत का समीक्षात्मक बैठक कई अधिकारी थे उपस्थित (शेखपुरा)

शेखपुरा में पत्रकार को असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर किया बुरी तरह से घायल

कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर! दो घायल

लोजपा नेता की पत्नी कई दिनों से बीमार होने के कारण आज संसार छोड़कर चल बसे

हरी झंडी दिखाकर ट्रेन के ठहराव का किया शुभारंभ