शेखपुरा में राजद को लगा बड़ा झटका इमाम गजाली ने नाता तोड़ा
शेखपुरा में राजद को लगा बड़ा झटका इमाम गजाली ने नाता तोड़ा शेखपुरा।। जिले के चेवाड़ा निवासी एवम राजद के वरिष्ठ नेता मो इमाम गजाली अपने समर्थकों के साथ राजद से नाता तोड़ने की घोषणा की। चेवाड़ा क्षेत्र के राजद के वरिष्ठ नेता इमाम गजाली अपने दल बल के साथ राजद से नाता तोड़ दिया है। वही कई पार्टियों के द्वारा उन्हें ऑफर किया। लेकिन अभी सुनिश्चित नहीं हो पाया है कि किस पार्टी में अपने दल बल के साथ जाएंगे। अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर उन्होंने राजद के विभिन्न पदों को छोड़ने के साथ -साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।