सेविका -सहायिका चयन में गड़बड़ी को लेकर महिला सुपरवाइजर बर्खास्त शेखपुरा।डीएम योगेंद्र सिंह ने जिला में आंगनबाड़ी सेविका -सहायिका की बहाली में अनियमितता बरते जाने पर सख्त कार्रवाई करते हुए वर्तमान में शेखोपुरसराय परियोजना में कार्यरत एवं पूर्व में घाटकुसुम्भा बाल विकास परियोजना की महिला सुपरवाइजर श्वेता कश्यप को नौकरी से बर्खास्त कर दिया । हलाकि उन्हें कानून के अनुसार इस चयन मुक्ति के खिलाफ अपील करने की छुट दी गयी है। चयन मुक्त महिला सुपरवाइजर पर आंगनवाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्र का गलत मैपिंग का आरोप लगाया गया था। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि उनके द्वारा किये गए गलत मैपिंग के कारण घाटकुसुम्भा क्षेत्र के आठ वार्ड में आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका के चयन का कार्य बाधित हो गया है। इस सम्बन्ध में जिला प्रशासन द्वारा उनसे स्पष्टीकरण की भी मांग की गयी थी। मैपिंग पंजी की जाँच से यह सामने आया कि मैपिंग का कार्य उन्होंने सेविका और सहायिका से करवा लिया। जबकि उन्हें घर घर जाकर लोगो के बारे में सही सही जानकारी अंकित की जानी थी। अपने स्पष्टीकरण में ...
Posts
Showing posts from January 25, 2019
शेखपुरा जिला से हैंडबॉल टीम हुए रवाना
- Get link
- X
- Other Apps
By
Vikram Patel
शेखपुरा जिला से हैंडबॉल टीम हुए रवाना शेखपुरा।।शेखपुरा जिला हैंडबॉल टीम रवाना सातवां बिहार सीनियर मैन हैंडबॉल चैंपियनशिप 2018- 19 जो 26 से 28 जनवरी 2019को इंदर सिंह उच्च विद्यालय शेरपुर दानापुर पटना में होने वाला है उसके लिए आज शेखपुरा जिला की टीम एसकेआर कॉलेज बरबीघा से आज रवाना हुई। शेखपुरा जिला के मीडिया प्रभारी खुशबू कुमारी ने बताया की एसकेआर कॉलेज के प्राचार्य डॉ कृष्ण कुमार एवं हैंडबॉल के जिला सचिव आचार्य गोपाल जी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया .इस अवसर पर डॉ वीरेंद्र पांडे , हैंडबॉल के अध्यक्ष विशाल , हैंडबॉल के सचिव आचार्य गोपाल जी , प्रमोद कुमार यादव, धीरज कुमार ,कन्हैया कुमार ,यशपाल जी आदि मौजूद थे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी 1.बबलू कुमार 2.विकास कुमार 3.रोहित कुमार 4.सत्यम कुमार 5. सतेंद्र कुमार 6.रवि कुमार 7.मुकेश कुमार झा 8. धर्मेंद्र कुमार 9.भूषण कुमार 10.रिशु राज 11. प्रकाश कुमार 12.सूरज कुमार टीम कोच सोनू कुमार को बनाया गया...
- Get link
- X
- Other Apps
By
Vikram Patel
शेखपुरा के बेलछी गांव में मतदान केंद्र पर मनाया गया मतदाता दिवस शेखपुरा।। शुक्रवार को जिले के शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र संख्या 169 में पड़ने वाले अरियरी प्रखण्ड के बेलछी गाँव के मतदान केंद्र संख्या -131 आंगनबाड़ी केंद्र के बीएलओ श्री बबन कुमार के नेतृत्व में मतदाता दिवस मनाया गया। केंद्र पर बीएलओ के नेतृत्व में मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया गया । 18 वर्ष आयु के एक भी मतदाता का नाम मतदाता सूचि में अंकित होने से न छूटे। साथ ही मतदान के अधिकार को लोंगो को समझाया गया। खासकर दिव्यांग एवम महिला मतदाताओं को मताधिकार करने पर जोर दिया गया ।
शेखपुरा में 9वॉ राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया गया
- Get link
- X
- Other Apps
By
Vikram Patel
शेखपुरा में 9वॉ राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का किया गया आयोजन शेखपुरा।। श्री योगेन्द्र सिंह जिला अधिकारी के अध्यक्षता में आज समाहरणालय शेखपुरा के परिसर में दीप प्रज्ज्वलित कर 9वाॅ राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष के 25 जनवरी को मनाया जाता है। भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंात्रिक देश है। मुख्य निर्वाचन आयोग भारत सरकार का संदेश समाहरोह में उपस्थित लोगोें को सुनाया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए एवं सभी मतदाताओं को भागीदारी के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। भारतीय संविधान का प्रस्तावना हम भारत के लोग से ही शुरू होता है। मतदान इसी का हिस्सा है। मतदाता ही अपने जनप्रतिनिधियों को चयन कर सरकार बनाने के लिए भेजते है। निर्वाचन सूची में नाम जोड़ना अब बहुत आसान हो गया है। आज सूचना तकनीकी के युग में विश्व में किसी कोने में बैठ कर अपना नाम मतदाता सूची में निबंधित करा सकते है। अब न तो समय का और न बीएलओ का इंतजार करना है। आज के समारोह का मुख्य उद्देश...