शेखपुरा जिला से हैंडबॉल टीम हुए रवाना
शेखपुरा जिला से हैंडबॉल टीम हुए रवाना
शेखपुरा।।शेखपुरा जिला हैंडबॉल टीम रवानासातवां बिहार सीनियर मैन हैंडबॉल चैंपियनशिप 2018- 19 जो 26 से 28 जनवरी 2019को
इंदर सिंह उच्च विद्यालय शेरपुर दानापुर पटना में होने वाला है उसके लिए आज शेखपुरा जिला की टीम एसकेआर कॉलेज बरबीघा से आज रवाना हुई।
शेखपुरा जिला के मीडिया प्रभारी खुशबू कुमारी ने बताया की एसकेआर कॉलेज के प्राचार्य डॉ कृष्ण कुमार एवं हैंडबॉल के जिला सचिव आचार्य गोपाल जी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया .इस अवसर पर डॉ वीरेंद्र पांडे , हैंडबॉल के अध्यक्ष विशाल , हैंडबॉल के सचिव आचार्य गोपाल जी , प्रमोद कुमार यादव, धीरज कुमार ,कन्हैया कुमार ,यशपाल जी आदि मौजूद थे।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी
1.बबलू कुमार 2.विकास कुमार 3.रोहित कुमार 4.सत्यम कुमार 5. सतेंद्र कुमार 6.रवि कुमार 7.मुकेश कुमार झा 8. धर्मेंद्र कुमार 9.भूषण कुमार 10.रिशु राज 11. प्रकाश कुमार 12.सूरज कुमार
टीम कोच सोनू कुमार को बनाया गया है.
टीम को किट डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के निदेशक सुधांशु कुमार एवं आदर्श कोचिंग सेंटर के निर्देशक राजकुमार प्रसाद सिंह ने प्रदान किया
इस प्रतियोगिता हेतु ट्रायल 20 जनवरी को एसकेआर कॉलेज बरबीघा में लिया गया था जिसमें जिले के एसकेआर कॉलेज बरबीघा ,प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा ,राजराजेश्वर उच्च विद्यालय बरबीघा , डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल बरबीघा, प्लस टू उच्च विद्यालय तेउस, जीएनएस विद्यालय बरबीघा ,संत मैरी इंग्लिश स्कूल बरबीघा और जिले के अन्य खिलाड़ी भी शामिल हुए . भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों मै से 12 खिलाड़ी तथा 5 खिलाड़ी का चयन किया गया .जिसके चयन समिति में यशपाल जी (संयुक्त सचिव जिला हैंडबॉल संघ शेखपुरा) खुशबू कुमारी एस ए डी एम कॉन्वेंट स्कूल शेखपुरा की प्राचार्या सरला प्रसाद और धीरज कुमार थे।
Comments
Post a Comment