मंदना गांव में धूमधाम से मनाई गई होलिका दहन
मंदना गांव में धूमधाम से मनाई गई होलिका दहन मन्द्ना गांव में होली है यहां होली हर साल बड़े धूमधाम से मनाया जाता है । यहां एक बजरंगबली की मंदिर है जहां पर समस्त मन्द्ना गांव वासियों एकजुट होकर होली खेलते हैं वंदना गांव की एक परंपरा है कि लखीसराय जिला सझायिन गाँव के लोगों को मन्द्ना गांव वासियों की ओर से नेवता दिया जाता है कि वह हमारे गांव में आकर होलिका दहन एवं होली खेलने के साथ-साथ गान बजान भी करने की आमंत्रित करते हैं। यह नेवता सझायिन गांव वाले मानते हैं और बड़े धूमधाम और सैकड़ों से अधिक संख्या में गाड़ी मोटर के साथ होलिका दहन के दिन शाम को आते हैं मन्द्ना गांव में होली खेलने के लिए बड़े दूर दूर से मन्द्ना गांव में रिश्तेदार भी आते हैं। यहां की कुछ और भी बातें हैं मन्द्ना गांव में जब तक हनुमान मंदिर में हनुमान देवी-देवताओं पर जब तक रंग नहीं लगाया जाता है तब तक ले मन्द्ना गांव में किसी व्यक्ति का रंग लगाने या देने का अधिकार नहीं दिया जाता है। जिसमें से आए हुए लोग एवं मन्द्ना...