Posts

Showing posts from August 4, 2019

7 अगस्त को शेखपुरा में हैंडबॉल 5 वी जूनियर बालिका स्टेट चैंपियनशिप ट्रायल

Image
7 अगस्त को शेखपुरा में हैंडबॉल 5 वी जूनियर बालिका स्टेट  चैंपियनशिप ट्रायल  शेखपुरा।। (बरबीघा) 15 से 17 अगस्त तक जीरादेई सिवान में चलने वाले पांचवी जूनियर बालिका स्टेट चैंपियनशिप में सहभागिता  हेतु शेखपुरा जिला हैंडबॉल की टीम का चयन 7 अगस्त 2019 को प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा में 2:00 बजे दिन में प्रारंभ होगा।  शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी ने बताया कि इस ट्रायल में वे छात्राएं ही भाग ले सकेंगे जिनकी जन्म तिथि 1/1/ 2000 के बाद की हो.  ट्रायल में भाग लेने वाले छात्राओं को अपने साथ दो फोटोग्राफ आधार कार्ड लाना अनिवार्य है इस ट्रायल में चयनित होने वाले खिलाड़ियों की 12 सदस्य टीम राज्य स्तरीय के प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जीरादेई सिवान जाएंगे।  जिला  हैंडबॉल  संघ के अध्यक्ष विशाल ने बताया की 6 सदस्यीय चयन समिति का निर्माण संयुक्त सचिव यशपाल जी के निर्देशन में किया गया है। चयन समिति में धर्मेंद्र कुमार, खुशबू कुमारी , प्रेरणा सिन्हा , नेहा कुमारी , विकास कुमार एवं बबलू कुमार होंगे।

शेखपुरा के गिरीहिण्डा पहाड़ पर विवाह भवन का उद्घाटन

Image
शेखपुरा के गिरीहिण्डा पहाड़ पर विवाह भवन का उद्घाटन शेखपुरा।।।जिला जनता दल यू यू शेखपुरा का सदस्यता अभियान पर समीक्षात्मक बैठक जिला के चांदनी चौक समीप उत्सव हॉल में किया गया।  जिसकी अध्यक्षता  जिला अध्यक्ष  डॉक्टर अर्जुन प्रसाद ने किए। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री रामचंद्र प्रसाद प्रसाद सिंह,माननीय विधायक रणधीर कुमार सोनी, जिला संगठन प्रभारी ललन प्रसाद कुशवाहा मौजूद थे।  इस समीक्षात्मक बैठक के पहले गिरीहिण्डा पहाड़ पर माननीय आर सी पी सिंह ने एक विवाह भवन का उद्घाटन किए किए तथा मंदिर में पूजा अर्चना भी की। इस मौके पर सभी प्रखंड अध्यक्ष, सभी पंचायत अध्यक्ष समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।