एनडीए को हराने के लिए उनके कमियां को दिखाये गए - सीपीआई के टीम
एनडीए को हराने के लिए उनके कमियां को दिखाये गए - सीपीआई के टीम शेखपुरा।।शेखपुरा जिला परिषद की बैठक कॉमरेड चंद्र भूषण प्रसाद की अध्यक्षता में हुआ संपन्न। जिसमें बाम जनवादी मोर्चे के नेतृत्व में पूरे बिहार के अंदर एनडीए को हराने का राज्य पार्टी के फैसला के साथ । शेखपुरा में भी गांव गांव तक जाकर एनडीए की कमियां एनडीए सरकार के झूठे वादे को बताने और फैलाने का काम एवं साथ साथ एनडीए को हराने की अपील को लेकर सीपीआई के सभी 6 टीम पार्टी अंचल मंत्री के नेतृत्व में बनाकर भ्रमण करने का फैसला लिया गया है। NDA को हराकर स्वच्छ और सुंदर जनहित के उम्मीदवार बाम जनवादी एकता के मजबूती पर जमुई लोकसभा और नवादा लोकसभा से जिताने लिए काम करेंगे। बैठक में पार्टी राज्य परिषद के सदस्य प्रमोद शर्मा एवं ट्रेड यूनियन के राज्य नेता एवं बिजली मजदूर यूनियन के नेता डीपी यादव जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे आनंदी प्रसाद सिंह सीता राम मांझी शिवबालक सिंह धर्मराज कुमार गुलेश्वर यादव यादव ललित शर्मा छोटन सिंह समेत सभी जिला परिषद के साथी बैठक में शामिल हुए।