Posts

Showing posts from March 17, 2019

एनडीए को हराने के लिए उनके कमियां को दिखाये गए - सीपीआई के टीम

Image
एनडीए को हराने के लिए उनके कमियां को दिखाये गए - सीपीआई के टीम शेखपुरा।।शेखपुरा जिला परिषद की बैठक कॉमरेड चंद्र भूषण प्रसाद की अध्यक्षता में हुआ संपन्न।  जिसमें बाम जनवादी मोर्चे के नेतृत्व में पूरे बिहार के अंदर एनडीए को हराने का राज्य पार्टी के फैसला के साथ । शेखपुरा में भी गांव गांव तक जाकर एनडीए की कमियां एनडीए सरकार के झूठे वादे को बताने और फैलाने का काम एवं साथ साथ एनडीए  को हराने की अपील को लेकर  सीपीआई के सभी 6 टीम पार्टी अंचल मंत्री के नेतृत्व में बनाकर भ्रमण करने का फैसला लिया गया है। NDA को हराकर स्वच्छ और सुंदर जनहित के उम्मीदवार बाम जनवादी एकता के मजबूती पर  जमुई लोकसभा और नवादा लोकसभा से जिताने लिए काम करेंगे।  बैठक में पार्टी राज्य परिषद के सदस्य प्रमोद शर्मा एवं ट्रेड यूनियन के राज्य नेता एवं बिजली मजदूर यूनियन के नेता डीपी यादव जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे आनंदी प्रसाद सिंह सीता राम मांझी शिवबालक सिंह धर्मराज कुमार गुलेश्वर यादव यादव ललित शर्मा छोटन सिंह समेत सभी जिला परिषद के साथी बैठक में शामिल हुए।

होली मिलन समारोह का आयोजन अखिल भारतीय धारी विकास मंच के द्वारा किया गया

Image
होली मिलन समारोह का आयोजन अखिल भारतीय धारी विकास मंच के द्वारा किया गया शेखपुरा।।अखिल भारतीय धारी विकास मंच की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया ssp पैलेस में किया गया। जिसमें समाज के बुद्धिजीवी, किसान, मजदूर, छात्र, नव जवान आदि लोग शामिल हुए । जिसकी अध्यक्षता बिहार प्रदेश धारी विकास मंच के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार पप्पू किए, जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष राम चरितर राम, अरविंद कुमार आनन्द बिहार प्रदेश उप सचिव, राष्ट्रीय महा सचिव, ललन कुमार, Rk जितेंद्र, चंदन, बंधन, राजेश जी, यदु नंदन जी, श्रवण कुमार । इस होली मिलन समारोह में शामिल हुए। जिसमें होली गान से खूब झूमे लोग।  अखिल भारतीय धारी विकास मंच के द्वारा भाईचारे की भावना को लेकर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था।

नवाब गिफ्ट हाउस में अर्ध रात्रि को लगी आग 50,000 का हुआ नुकसान

Image
नवाब गिफ्ट हाउस में अर्ध रात्रि को लगी आग 50,000 का हुआ नुकसान शेखपुरा।। शेखपुरा के मेहता मार्केट में नवाब गिफ्ट हाउस की दुकान में रात 11:30 बजे अचानक गिफ्ट से भरी गोदाम में आग लग गई।  बताया जा रहा है कि यह आग किन्ही के द्वारा सिगरेट पीकर गिफ्ट गोदाम के बाहर रखे गिफ्ट पर जली सिगरेट फेंकने से आग लगी है। बताया जा रहा है कि नवाज गिफ्ट सेंटर गोदाम में लगभग 50,000 का गिफ्ट जल गई है।  नबाब गिफ्ट सेंटर के मालिक नबाब अख्तर ने बताया कि आग लगी गोदाम के पास ढेर सारी जली सीक्रेट फेंका हुआ है।  यह सिगरेट ऊपर की मंजिलों में रह रहे व्यक्तियों के द्वारा सिगरेट पीकर फेंक देने से गिफ्ट गोदाम में आग लगी है । क्योंकि काफी संख्या में जली सीक्रेट गिफ्ट गोदाम के पास पड़ा हुआ है।