कल से होगी मैट्रिक परीक्षा शुरू दंडाधिकारी एवं पुलिस बल रहेंगे तैनात
कल से होगी मैट्रिक परीक्षा शुरू दंडाधिकारी एवं पुलिस बल रहेंगे तैनात शेखपुरा।। शेखपुरा में जवाहर लाल सिन्हा एडीएम-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के अध्यक्षता में टाउन हाॅल शेखपुरा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त सम्पन्न कराने के लिए दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की गयीं। उन्होंने कहा कि सभी केंद्राधीक्षक, वीक्षक परीक्षा में संलग्नकर्मी, स्टैटिक्स दण्डाधिकारी प्रतिदिन 7.00 बजें पूर्वाहन में अपने परीक्षा केंद्र पर पहुँचना सुनिश्चित करेंगे एवं अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन करेंगे। सभी केंद्रधीक्षक परीक्षा केंद्र के गेट पर ही तलाशी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। छात्राओं की केवल महिला कर्मी/पुलिस फ्रिक्सिंग करेंगे। कोई भी परीक्षार्थी एवं वीक्षक मोबाईल फोन लेकर परीक्षा केंद्र पर नहीं जायेंगे। परीक्षा केंद्र के अंदर किसी प्रकार के इलेक्टाॅनिक्स उपकरण/आवाॅछित कागजात/चिट पूर्जा का प्रवेश भी वर्जित रहेंगा। परीक्षा विडीयों कैमरा एवं सी॰सी॰टीबी कैमरा के निगरानी में ली जायेंगी। वीक्षण कार्य हेतु ...