Posts

Showing posts from February 20, 2019

कल से होगी मैट्रिक परीक्षा शुरू दंडाधिकारी एवं पुलिस बल रहेंगे तैनात

Image
कल से होगी मैट्रिक परीक्षा शुरू दंडाधिकारी एवं पुलिस बल रहेंगे तैनात       शेखपुरा।। शेखपुरा में जवाहर लाल सिन्हा एडीएम-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के अध्यक्षता में टाउन हाॅल शेखपुरा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त सम्पन्न कराने के लिए दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की गयीं।  उन्होंने कहा कि सभी केंद्राधीक्षक, वीक्षक परीक्षा में संलग्नकर्मी, स्टैटिक्स दण्डाधिकारी प्रतिदिन 7.00 बजें पूर्वाहन में अपने परीक्षा केंद्र पर पहुँचना सुनिश्चित करेंगे एवं अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन करेंगे। सभी केंद्रधीक्षक परीक्षा केंद्र के गेट पर ही तलाशी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। छात्राओं की केवल महिला कर्मी/पुलिस फ्रिक्सिंग करेंगे। कोई भी परीक्षार्थी एवं वीक्षक मोबाईल फोन लेकर परीक्षा केंद्र पर नहीं जायेंगे। परीक्षा केंद्र के अंदर किसी प्रकार के इलेक्टाॅनिक्स उपकरण/आवाॅछित कागजात/चिट पूर्जा का प्रवेश भी वर्जित रहेंगा। परीक्षा विडीयों कैमरा एवं सी॰सी॰टीबी कैमरा के निगरानी में ली जायेंगी। वीक्षण कार्य हेतु ...

कन्या विवाह चेक का वितरण घाटकुसुम्भा प्रखंड में किया गया

Image
कन्या विवाह चेक का वितरण घाटकुसुम्भा प्रखंड में किया गया शेखपुरा।। शेखपुरा के घाटकुसुम्भा प्रखंड कार्यालय में कन्या विवाह का चेक वितरण किया गया। घाटकुसुम्भा BDO ने चेक का वितरण किया और उन्होंने कन्या विवाह को बढ़ावा देने के लिए इस कार्यक्रम को धूमधाम से चेक वितरण कार्यक्रम रखा गया।  कन्या विवाह का चेक प्राप्त कर ग्रामीण वासी काफी खुश दिख रहे थे। ग्राम वासियों ने बताया कि चेक लेकर मैं बहुत काफी प्रसन्न हूं मैं इस योजना बनाने वाले सरकार को तहे दिल से धन्यवाद देते हैं।

शेखपुरा एसडीओ के मनमानी के खिलाफ सीपीआई ने किया चक्काजाम

Image
शेखपुरा एसडीओ के मनमानी के खिलाफ सीपीआई ने किया चक्काजाम शेखपुरा।। शेखपुरा SDO के मनमानी, राशन-किरासन में कालाबाजारी, आन्दोलनकारियो पर आकारण मुकदमा, लोकतंत्र की हत्या करने की साजिश के खिलाफ सीपीआई कार्यालय कार्यानन्द शर्मा भवन से प्रतिरोध मार्च शेखपुरा थाना प्रखंड कार्यालय होते पटेल चौक (दल्लू चौक) पर आकर चक्का जाम किया गया तथा लोकतंत्र के हत्यारा शेखपुरा SDO का पुतला फूंका गया। इस मौके पर आन्दोलनकारियो का आक्रोश देखते ही बन रहा था, SDO के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया।  इस मौके पर सीपीआई जिला सचिव प्रभात कुमार पाण्डेय, सहायक जिला सचिव आनंदी प्रसाद सिंह, शेखपुरा अंचल मंत्री चन्द्र भूषण प्रसाद, बरबीघा अंचल मंत्री धर्मराज कुमार,  अरियरी अंचल मंत्री केदार राम, खेमयू जिलाध्यक्ष सीताराम मांझी, महिला मोर्चा के नेता सुबिता देवी, मालती देवी, धनंजय पाण्डेय, कैलाश रविदास, ट्रेड यूनियन के जिला मंत्री अमित कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल।

आंगनबाड़ी केंद्र पर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया

Image
आंगनबाड़ी केंद्र पर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया  शेखपुरा।। घाटकुसुम्भा स्थानीय प्रखंड के पानापुर पंचायत के  पानापुर गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 33 एवं जितपारपुर  गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 36पर अन्नप्राशन  दिवस मनाया गया जिसमें 6 माह के बच्चे की माता को बुलाकर खीर खिलाया गया ।  वहीं पानापुर में आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 33 पर आदर्श ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण के रूप में परिवार नियोजन ,बच्चों के लिए टीकाकरण एवं गर्भवती महिलाओं के जाँच के लिए बजन , बी पी , हीमोग्लोबिन की मात्रा,  यूरिन जाँच,आयरन एवं कैल्सियम की गोलियां एवं अन्य दवाइयां उपलब्ध कराया गया एवं स्वास्थ्य रहने के लिए फल दवाइ का प्रदर्शनी लगाया गया। जिसमें ए एन एम, आंगनवाड़ी सेविका ममता देवी एवं सहायका मौजूद थे ।

शेखपुरा में धारी विकास मंच ने वीर सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

Image
शेखपुरा में धारी विकास मंच ने वीर सैनिकों को दी श्रद्धांजलि शेखपुरा।। शेखपुरा में धारी विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पप्पू जी के नेतृत्व में आज पुलवामा में हुए वीर सैनिक पर हुए हमला जिससे दुखी होकर धारी विकास मंच की ओर से उन वीरों को श्रद्धांजलि दी। शहर के बुधौली चौक से लेकर गिरीहिण्डा चौक तक कैंडल जलाकर और भारत माता की नारा, हमारे वीर अमर रहे जैसे अन्य कई नारा लगाएं एवं पाकिस्तान मुर्दाबाद का भी जोरो शोरों से नारा गूंज रहे थे।  हमारे प्रधानमंत्री से अनुरोध करता हूं कि आतंकवादी के खिलाफ ठोस ठोस कदम उठा कर उस पर कार्रवाई की जाए जैसे अन्य मांगों को भी धारी विकास मंच ने रखा। इस कैंडल मार्च में उपस्थित बिहार धारी विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कुमार उर्फ पप्पू, बिहार प्रदेश उपसचिव अरविंद कुमार आनंद, ललन, उपेंद्र कुमार परशुराम, जितेंद्र धारी, संजय एवं अन्य लोग मौजूद थे।

शेखपुरा में ट्रक पर भारी मात्रा में विदेशी शराब हुए बरामद

Image
शेखपुरा में ट्रक पर भारी मात्रा में विदेशी शराब हुए बरामद शेखपुरा।। शेखपुरा से बड़ी खबर उत्पाद विभाग को मिली बड़ी सफलता होली को लेकर बड़ी खेप लाया जा रहा था शराब  ट्रक में गुप्त केबिन बनाकर लाया जा रहाशेखपुरा में ट्रक पर भारी मात्रा में विदेशी शराब हुए बरामद  था उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग ने की करवाई कर गिरीहिण्डा चौक पर उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक को चारों तरफ से घेर कर जांच पड़ताल करने लगे जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ।  मौके पर ट्रक को भी जप्त कर लिया गया है ट्रक मालिकों की जांच पड़ताल जारी है जिसमें ट्रक के साथ ड्राइवर और खलासी दोनों पकड़ा गया जो पुलिस की हिरासत में है। गुप्त केबिन में रखा हुआ था। 216 कार्टून विदेशी शराब जिसकी कीमत लगभग 22-23 लाख बताई जा रही है।