कन्या विवाह चेक का वितरण घाटकुसुम्भा प्रखंड में किया गया
कन्या विवाह चेक का वितरण घाटकुसुम्भा प्रखंड में किया गया
शेखपुरा।। शेखपुरा के घाटकुसुम्भा प्रखंड कार्यालय में कन्या विवाह का चेक वितरण किया गया। घाटकुसुम्भा BDO ने चेक का वितरण किया और उन्होंने कन्या विवाह को बढ़ावा देने के लिए इस कार्यक्रम को धूमधाम से चेक वितरण कार्यक्रम रखा गया।
कन्या विवाह का चेक प्राप्त कर ग्रामीण वासी काफी खुश दिख रहे थे। ग्राम वासियों ने बताया कि चेक लेकर मैं बहुत काफी प्रसन्न हूं मैं इस योजना बनाने वाले सरकार को तहे दिल से धन्यवाद देते हैं।
Comments
Post a Comment