Posts

Showing posts from March 30, 2019

अश्लील वीडियो बना रहे सकुनत मोहल्ला में मना करने पर बेरहमी से पीटा

Image
अश्लील वीडियो बना रहे सकुनत मोहल्ला में मना करने पर बेरहमी से पीटा शेखपुरा।। शेखपुरा के सकुनत मोहल्ला में  स्नान कर रहे लड़की रुकसाना खातून को छत के ऊपर से मोहम्मद रहमत , मोहम्मद शेरु, मोहम्मद कुदरत, मोहम्मद सिकंदर देख रहे थे जब रुकसाना खातून ने देखने से मना किया तो अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट करने लगें। चारो युवक रुखसाना के घर जाकर बुरी तरह से पिटाई कर दिया जिसमें रुकसाना खातून मोहम्मद कासिम मोहम्मद आसिफ बुरी तरह से घायल हो गए हैं जिन के इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में लाया गया है जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।  रुकसाना खातून का बताया जा रहा था कि छत के ऊपर से मोबाइल से वीडियो बना रहा था । मना करने पर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारपीट की घटना का अंजाम दिया एवं उनके परिजनों के द्वारा भी मारपीट करने में शामिल होकर हमारे पूरे परिवार को घायल कर दिया है। उनके परिवार यह कह रहे थे कि जितनी पैसे लगेंगे हम देने को तैयार हैं पहले इसे दम भर मारो।