Posts

Showing posts from June 24, 2019

चोरी करने गए चोरों को ग्रामीणों ने किया नाकाम

Image
चोरी करने गए चोरों को ग्रामीणों ने किया नाकाम  शेखपुरा।।(घाटकुसुम्भा) जिले के घाटकुसुम्भा प्रखंड अंतर्गत पानापुर के समीप सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए गए पम्पिंग सेट युक्त नाव की चोरी करने पहुंचे चोर में से वाहन व उसके चालक को पानापुर के ग्रामीणों ने धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया जबकि अन्य चोर भागने में सफल रहा। पानापुर के ग्रामीणों ने बताया कि बावघाट में पंपिंग सेट लगा एक नाव के आकार का पानी में तैरने वाला ड्राम था। जोकि पिछले साल हरुहर नदी का  पानी के तेज बहाव में बह कर पानापुर बावघाट​ के बीच गंगकोरिया कोनिया घाट पर पहुंच गया था। जिसे चुराने के लिए आज दर्जनों की संख्या में  चोरों ने गैस कटर लेकर उसे काटना शुरू किया.​ और काट काट कर पानापुर के पास लगाए गए एक पिकअप भान में लोड कर रहा था । पानापुर के ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना कोरमा थाना पुलिस एवं वीरू पुर थाना पुलिस को दी गई . घटनास्थल पर दोनों थाना की पुलिस को आते देख चोर फरार हो गया . परंतु ड्राइवर चोरी का सामान लदा पिकअप भान को लेकर भागना चाह​ ही रहा था .तभी पनापुर के ग्रामीणों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया और अप...

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में (AAP) कार्यकर्ता

Image
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में (AAP) कार्यकर्ता शेखपुरा।। (बरबीघा):-आम आदमी पार्टी की  आपात बैठक आज दिनांक 24 जून सोमवार को बरबीघा के एक निजी सभागार में पार्टी के कुछ सक्रिय साथियों की एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ साथी लखन राम जी ने किया।  इस बैठक में पार्टी के द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत 1 जुलाई को सदस्यता अभियान की सफलता के लिए कुछ बिंदु पर निर्णय लिया गया जिसमें प्रमुख रुप से 1 जुलाई से सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया जुलाई माह के दरमियान कम से कम 10 गांव में सदस्यता अभियान और नुक्कड़ सभा कर लोगों को पार्टी से जोड़ने का संकल्प लिया गया सदस्यता अभियान की देखरेख रामप्रवेश जी और विपिन कुमार चंद्रवंशी जी करेंगे और सदस्यता अभियान से संबंधित सारी व्यवस्था जिला अध्यक्ष धर्म उदय कुमार और मुन्ना भाई अलबेला की देखरेख में होगी इस बैठक में प्रमुख साथी उपस्थित हुए जिसमें मुख्य रुप से संजय कुमार सिंह मुन्ना भाई अलबेला कृष्णा चौधरी लखन राम रामप्रवेश जी, विपिन कुमार चंद्रवंशी एवं अन्य उपस्थिति रहे।

जनता की सेवा नहीं कर सकते हैं तो इस्तीफा दें मुख्यमंत्री - विजय सम्राट

Image
जनता की सेवा नहीं कर सकते हैं तो इस्तीफा दें मुख्यमंत्री - विजय सम्राट शेखपुरा।। जिले में राजद ने धरना दिया। यह धरना 5 सूत्री मांगों को लेकर दिया। इस धरने के माध्यम से राजद के वक्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है। वक्ताओं ने कहा कि मुजफ्फरपुर में चमकी बूखार से बच्चों की मौत हुई। जिसे रोकने में यह सरकार विफल रही. इसलिए इस सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अविलंब इस्तीफा दे देना चाहिए। सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल शेखपुरा की जिला इकाई ने समाहरणालय के समक्ष विशाल धरना का आयोजन किया। इस धरना के सभास्थल पर धरना सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय यादव ने किया।  जबकि इस आंदोलन सभा मे मुख्य वक्ता के रूप में राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट, वाहिद खान, सनोज रजक, शम्भू यादव सहित भारी संख्या में राजद कार्यकर्ताओ ने भाग लिया. जिले में बिजली, पानी, फसलों के पटवन की समस्या दूर करने, सूखे से जूझ रहे जिले के किसानों के हित मे कल्याणकारी योजनाएं चलाने, किसानों का कर्ज माफ करने सहित अन्य मांगे सरकार से की गई।  जबकि इस धरने ...