Posts

Showing posts from January 21, 2019

लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न कोषांगों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Image
लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न कोषांगों की समीक्षा बैठक सम्पन्न शेखपुरा। डीएम योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में  लोकसभा आम निर्वाचन 2019 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न कोषांगों की समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्रों में पड़नेवाले सभी मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधा का आॅकलन कर लें। सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, बिजली, रैम्प, केंद्र का नाम आदि अवश्य होना चाहिए।  आधारभूत सुविधा के आॅकलन के समय सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को मतदान केंद्रों का विडियोंग्राफी भी करने का निर्देश दिया।निर्वाचन कार्यो को विधि सम्मत करवाने के लिए दिये गये निर्देशों का पढ़कर सही ढॅंग से अनुपालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस निर्वाचन में सभी मतदान केंद्रों पर भी-भी पैट लगाया जायेगा। इसके जागरूकता के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रत्येक पंचायतों में चयनित चार स्थलों पर जन जागरूकता रथ लचायेंगे। उन्होंने कहा कि भी-भी पैट के बारे में जिले के सभी मिडीया बंधु अधिकारियों कर्मियों प्रतिनिधियों, राजनीतिक पाटियो...

कदाचारमुक्त इंटर परीक्षा संचालन को लेकर केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक

Image
कदाचारमुक्त इंटर परीक्षा संचालन को लेकर केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक   शेखपुरा में इण्टरमिडि़एट परीक्षा - 2019 के  कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा सतीश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सोमवार के दिन जिला शिक्षा कार्यालय में एक बैठक केंद्राधीक्षकों के साथ हुई।बैठक में आरडी कॉलेज शेखपुरा के प्रभारी प्राचार्य डॉ दिवाकर सिंह , एसकेआर कॉलेज बरबीघा के प्राचार्य डॉ कृष्ण कुमार सहित सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षकों ने भाग लिया।  मालूम हो कि इस वर्ष होने वाली इंटर परीक्षा में जिले के दस हजार से अधिक की संख्या में परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे है। इन परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए जिले में कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिसमे शेखपुरा जिला मुख्यालय में 7 और बरबीघा शहर में 5 परीक्षा केंद्र शामिल है। इन केंद्रों पर अगले 6 फरवरी से परीक्षा शुरू हो रही है। कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन तथा बेंच -डेस्क , शौचालय की स्थिति  इत्यादि पर चर्चा हुई। डीपीओ ने परीक्षार्थियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए इन जरूरी चीजों को परीक्षा ...

बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ के द्वारा रोज पूर्ण प्रदर्शन समाहरणालय के समक्ष किया गया

Image
बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ के द्वारा रोज पूर्ण प्रदर्शन समाहरणालय के समक्ष किया गया विकास एवं न्याय का सरकारी दावा जुमला सावित। माले, शेखपुरा 21 जनवरी 2019- खेग्रामस एवं भाकपा माले  एवं बिहार राज्य विद्यालय  रसोइया संघ, जिला कमिटी शेखपुरा की ओर से एक धरना एवं प्रदर्शन का आयोजन किया गया ,जो दल्लु चौक से प्रारम्भ होकर जुलुश की शक्ल में समाहरणालय गेट पर गया।  किसान ,मजदूरो एवं महिलाओ की भागीदारी में आयोजित धरना एवं प्रदर्शन के दौरान मुख्य वक्ता भाकपा माले जिला सचिव विजय कुमार विजय थे।  प्रदर्शन द्वारा 14 सूत्री मांग और बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ के 13 सूत्री मांग  जिला अधिकारी को प्रतिनिधिमण्डल ने मिलकर समर्पित किया।  इस धरना व प्रदर्शन का नेतृत्व माले जिला सचिव विजय कुमार विजय,खेग्रामस जिला संजोजक विश्वनाथ प्रसाद,माले  नेता कमलेश कुमार मानव,राजेश कुमार राय,किसान नेता रामकृपाल सिंह आदि नेताओ ने किया जबकि रसोइया संघ का नेतृत्व संघ के जिला संरक्षक सह माले युवा नेता कमलेश प्रसाद ने किया,प्रदर्शन एवं ज्ञापन देने के वाद जनसमुदाय को सम्ब...

शिक्षा सुधार जन जन का अधिकार कार्यक्रम का हस्ताक्षर अभियान दही चुड़ा महाभोज महासम्मेलन में किया गया

Image
शिक्षा सुधार जन जन का अधिकार कार्यक्रम का हस्ताक्षर अभियान दही चुड़ा महाभोज महासम्मेलन में किया गया हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए शिक्षा सुधार जन जन का अधिकार कार्यक्रम के तहत एक करोड़ लोगों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन महामहिम बिहार के राज्यपाल को उपेंद्र कुशवाहा जी के नेतृत्व में  सौपना है।  इसी कार्यक्रम को लेकर  आज महागठबंधन के द्वारा दही चुडा   महाभोज  महासम्मेलन में छात्र रालोसपा  एवं  युवा रालोसपा के द्वारा  हस्ताक्षर अभियान  चलाया गया और लगभग  5000  हस्ताक्षर इकट्ठा किया गया इस कार्यक्रम में महागठबंधन के सभी नेता  एवं  कार्यकर्ता  पूरा सहयोग मिला और मैं छात्र रालोसपा के तरफ से विजय सम्राट जी और राहुल जी को ध्यानबाद देना चाहूंगा इन दोनों ने हस्ताक्षर अभियान में हमारी टीम को पूरा सहयोग किए इस मौके पर प्रेम कुमार गुप्ता सुनील रजक बिपिन चौरसिया राम जी वीरेंद्र जी रामजन्म जी एवं  दर्जनों कार्यकर्ता थे।