बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ के द्वारा रोज पूर्ण प्रदर्शन समाहरणालय के समक्ष किया गया

बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ के द्वारा रोज पूर्ण प्रदर्शन समाहरणालय के समक्ष किया गया



विकास एवं न्याय का सरकारी दावा जुमला सावित। माले,
शेखपुरा 21 जनवरी 2019- खेग्रामस एवं भाकपा माले  एवं बिहार राज्य विद्यालय  रसोइया संघ, जिला कमिटी शेखपुरा की ओर से एक धरना एवं प्रदर्शन का आयोजन किया गया ,जो दल्लु चौक से प्रारम्भ होकर जुलुश की शक्ल में समाहरणालय गेट पर गया। 

किसान ,मजदूरो एवं महिलाओ की भागीदारी में आयोजित धरना एवं प्रदर्शन के दौरान मुख्य वक्ता भाकपा माले जिला सचिव विजय कुमार विजय थे। 
प्रदर्शन द्वारा 14 सूत्री मांग और बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ के 13 सूत्री मांग  जिला अधिकारी को प्रतिनिधिमण्डल ने मिलकर समर्पित किया। 
इस धरना व प्रदर्शन का नेतृत्व माले जिला सचिव विजय कुमार विजय,खेग्रामस जिला संजोजक विश्वनाथ प्रसाद,माले  नेता कमलेश कुमार मानव,राजेश कुमार राय,किसान नेता रामकृपाल सिंह आदि नेताओ ने किया जबकि रसोइया संघ का नेतृत्व संघ के जिला संरक्षक सह माले युवा नेता कमलेश प्रसाद ने किया,प्रदर्शन एवं ज्ञापन देने के वाद जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए जिला सचिव विजय कुमार विजय ने कहा केंद्र एवं बिहार सरकार के विकास एवं न्याय का दावा खोखला सावित हुआ है। 

देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है।
 देश के पूंजीवादी संकट का मार गरीब किसान एवं संगठित एवं असंगठित मजदूरो एवं आम नागरिको पर डाल दिया गया।उन्होंने केंद्र सरकार के सम्प्रदायिक फासीवादी एजेंडे की सख्त आलोचना की।
खेग्रामस के जिला संजोजक विश्वनाथ प्रसाद ने नितीश कुमार की सरकार पर आपेक्ष लाते हुए कहा जबसे नितीश कुमार एन डी ए में शामिल हुए है।
तब से इस सरकार को लकवा मार दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

ट्यूशन पढकर जा रही छात्रा को उठाने के दौरान कई राउंड गोलियां भी चली कच्ची रोड वासी ने किया विरोध

वार्ड परिषद संजय यादव पर हुआ जानलेवा हमला जिसमें बुरी तरह से घायल

शेखपुरा की बेटी पढ़ने गई थी कोटा हॉस्टल में पाया गया मृत

शेखपुरा में ट्रक पर भारी मात्रा में विदेशी शराब हुए बरामद

माननीय विधायक रणधीर कुमार सोनी ने किया बाढ़ राहत का समीक्षात्मक बैठक कई अधिकारी थे उपस्थित (शेखपुरा)

शेखपुरा में पत्रकार को असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर किया बुरी तरह से घायल

कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर! दो घायल

लोजपा नेता की पत्नी कई दिनों से बीमार होने के कारण आज संसार छोड़कर चल बसे

हरी झंडी दिखाकर ट्रेन के ठहराव का किया शुभारंभ