शेखपुरा गौशाला को नई लुक देने के लिए गौशाला कमेटी कर रहे कार्य
शेखपुरा गौशाला को नई लुक देने के लिए गौशाला कमेटी कर रहे कार्य शेखपुरा।।गौशाला समिति की नई कमेटी मरने के बाद नए-नए कार्यक्रम एवं कार्य लगातार किए जा रहे। नई कमेटियों के द्वारा गौशाला को नई लुक देने के लिए लगातार कार्य कर रहे । आज दिनांक. 09. 07 2019 को गौशाला परिसर मे सुबह 11 बजे से वृछरोपण का कार्यक्रम हुआ। जिसमे लगभग 32 पेड़ लगाया गया जिसमे कॉलेज का विद्यार्थी ने सहयोग दिया जिसमे रोहित कुमार ने नेतृत्व किया तथा गौशाला सेवा समिति से अमित कुमार. सुनील कुमार संजय कुमार. सचिन कुमार. गुड्डू. सुबोध कुमार ज्योतिष कुमार. ने बताया कि गौशाला समिति ने तय किया है कि गौशाला मे एक पार्क बनाने की तैयारी चल रही है इसी के तहत यह वृछरोपण किया गया है। इसमे सभी सदस्यों का सहयोग रहा जिसके कारण यह कार्यक्रम सफल हो सका।