Posts

Showing posts from January 19, 2019

शेखपुरा में गैस सिलेंडर फटने से आसपास के लोग हुए भयभीत

Image
शेखपुरा में गैस सिलेंडर फटने से आसपास के लोग हुए भयभीत अहियापुर के बड़ी दरगाह में के पास रसोई गैस सिलेंडर फटी किसी की हताहत की सुचना नहीं । बताते चलें कि बड़ी दरगाह के पास शाम के समय चाय बनाने अजमेरी खातून अपने रसोई में थी की अचानक गैस लिक होने लगा और देखते ही देखते रसोई घर में आग लग गयी ।  आग इतनी तेज थी की रसोई सहित बगल के कमरे में रखे फ्रिज, कूलर, वॉसिंग मशीन, सिलाई मशीन, एल सी डी, इत्यादि समान बुरी तरह से खाख हो गया । वहीँ मोहम्मद शौकत ने बताया कि देखते देखते ही देखते आग पुरे घर में लग गयी जिससे मामूली रूप से सदस्य जल गये ।  मौके पर अजमेरी खातून ने बताई की शाम के समय रसोई घर चाय बनाने गयी हुयी थी की अचानक ऐसी घटना घट गयी । बताते चलें कि रसोई गैस फटने का आवाज इतना तेज था कि कमरे का छत और पिलर में भी दरार आ गया है । बताना जरूरी है कि मात्र 1 माह पूर्व बड़े बेटे की शादी में मिले सभी उपहार बुरी तरह से जल कर खाख में मिल गया । ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया लोगो का शिकायत है कि फायर बिग्रेड को फोन किया गया पर घंटो बाद तक नहीं पहुँच पायी ।  ग्रामीणो...

प्रारंभिक शिक्षक संघ के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

Image
प्रारंभिक शिक्षक संघ के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन शेखपुरा जिला में विभिन्न मांगों को लेकर प्रारम्भिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू जी के अहवान पर पूरे प्रदेश में एक साथ एक  दिवसीय आक्रोश पूर्ण  धारण प्रदर्शन का आयोजन किया।  प्रारम्भिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्री नरेश शाश्त्री जी के नेत्रित्व में सभी नियोजित शिक्षकों ने स्टेट बैंक शेखपुरा के परिसर में प्रदर्शन किया और संधिया अपर समाहर्ता को मेमोरेण्डम सौंपा। जिस पर अविलम्ब कारवाई का पूर्ण आश्वसन दिया गया है ।               

शिक्षा सुधार जन जन के अधिकार का हस्ताक्षर अभियान चला

Image
शिक्षा सुधार जन जन के अधिकार का हस्ताक्षर अभियान रालोसपा के द्वारा चलाया गया आज शिक्षा सुधर जन जन के अधिकार के हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम के तहत शेखपुरा जिला  के नगरपालिका में हस्ताक्षर अभियान गिरिहिंण्डा ,बुधौली महादेव नगर ,बाईपास, में चलाया गया और इस अभियान में व्यवसाय वर्ग  एवं  फुटपाथी दुकानदार का पूरा सहयोग मिला और जनता में शिक्षा को लेकर  नाराजगी देखी गई ।  इस  हस्ताक्षर अभियान कैपेन  में समाज सेवी राहुल कुमार सभी लोग को जागरूक करते दिखे।  इस मौके पर प्रदेश महासचिव बिपिन चौरसिया ,छात्र जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता, युवा प्रदेश सचिव सुनील रजक, युवा नगर अध्यक्ष विद्यासागर, युवा नेता  गुड्डू कुमार ,छात्र नेता  आकाश कश्यप,  रोबिन कुमार , कुंदन कुमार , राम जी एंव शेखपुरा जिला के सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद थे।