शेखपुरा में गैस सिलेंडर फटने से आसपास के लोग हुए भयभीत
शेखपुरा में गैस सिलेंडर फटने से आसपास के लोग हुए भयभीत
अहियापुर के बड़ी दरगाह में के पास रसोई गैस सिलेंडर फटी किसी की हताहत की सुचना नहीं । बताते चलें कि बड़ी दरगाह के पास शाम के समय चाय बनाने अजमेरी खातून अपने रसोई में थी की अचानक गैस लिक होने लगा और देखते ही देखते रसोई घर में आग लग गयी ।
आग इतनी तेज थी की रसोई सहित बगल के कमरे में रखे फ्रिज, कूलर, वॉसिंग मशीन, सिलाई मशीन, एल सी डी, इत्यादि समान बुरी तरह से खाख हो गया । वहीँ मोहम्मद शौकत ने बताया कि देखते देखते ही देखते आग पुरे घर में लग गयी जिससे मामूली रूप से सदस्य जल गये ।
मौके पर अजमेरी खातून ने बताई की शाम के समय रसोई घर चाय बनाने गयी हुयी थी की अचानक ऐसी घटना घट गयी । बताते चलें कि रसोई गैस फटने का आवाज इतना तेज था कि कमरे का छत और पिलर में भी दरार आ गया है । बताना जरूरी है कि मात्र 1 माह पूर्व बड़े बेटे की शादी में मिले सभी उपहार बुरी तरह से जल कर खाख में मिल गया । ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया लोगो का शिकायत है कि फायर बिग्रेड को फोन किया गया पर घंटो बाद तक नहीं पहुँच पायी ।
ग्रामीणों ने दरगाह स्थित मस्जिद से जनरेटर चालू कर पानी की व्यवस्था कर आग पर काबू पाया । मोहम्मद शौकत ने बताया कि लगभग लाखो की सम्पत्ति की क्षति हुई है ।
Comments
Post a Comment