Posts

Showing posts from August 7, 2019

जूनियर बालिका स्टेट 5वी चैंपियनशिप का ट्रायल हुआ संपन्न

Image
जूनियर बालिका स्टेट 5वी चैंपियनशिप का  ट्रायल  हुआ संपन्न  शेखपुरा।। (बरबीघा) 15 से 17 अगस्त तक जीरादेई सिवान में चलने वाले पांचवी जूनियर बालिका स्टेट चैंपियनशिप में सहभागिता  हेतु शेखपुरा जिला हैंडबॉल की टीम का चयन आज 7 अगस्त 2019 को प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा में  संपन्न हुआ।  शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी ने बताया कि आज  कुल  20 सदस्य  टीम का चयन किया गया है जिनका प्रशिक्षण कैंप  प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा  एवं एसकेआर कॉलेज बरबीघा  में चलेगा । इस ट्रायल में चयनित होने वाले खिलाड़ियों  में अंतिम चयन 12 अगस्त  को  होना है के बाद 12 सदस्य टीम राज्य स्तरीय के प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जीरादेई सिवान जाएंगे।  इस अवसर पर  प्लस टू उच्च विद्यालय के प्राचार्य सैयद जुनैद हसन वारसी, विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार ,प्रभाकर पांडे ,राम रंजन पांडे ,प्रभाकर त्रिवेदी ,प्रभात कुमार, राकेश पांडे,रंजीत कुमार, डॉक्टर विकास कुमार, अमरेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे।  जिला  हैंडबॉल  संघ के अध्यक्ष विशाल ने बताया की 6 सदस्यीय चयन समिति का निर्माण संयुक्त सचिव यश

गायत्री परिवार के लोंगो ने भव्य कलश यात्रा निकाली

Image
गायत्री परिवार के लोंगो ने भव्य कलश यात्रा निकाली शेखपुरा।।गायत्री परिवार के द्वारा बुधवार को भव्य कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। यह आयोजन तीन दिवसीय महायज्ञ  को लेकर आयोजित की गयी। इस शोभा कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला व कन्याओं ने भाग लिया। यह यात्रा नगर क्षेत्र के जमालपुर से निकलकर चांदनी चौक, कटरा चौक खांडपर होते हुए पटेल चौक एवं पटेल चौक से वापस चांदनी चौक आकर कलश शोभा यात्रा का समापन किया गया।  यह आयोजन लगातार 11 वर्ष आयोजित किया जाना है। इस महायज्ञ को यह सातवां वर्ष हो रहा है. इस कार्यक्रम के आयोजक दिलीप साहू ने बताया कि तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी जमालपुर रोड रिलायंस टावर के समीप इस महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। 10 तारीख को महायज्ञ के साथ इसका समापन किया जाएगा। इसे लेकर बड़ी संख्या में महिलाओं ने गाजे बाजे के साथ शहर में कलश यात्रा निकाली महायज्ञ में सुख शांति एवं धार्मिकता से जुड़ने का प्रयास किया।पीले वस्त्रो में सजी महिलाए और बालिका बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ माथे पर कलश लेकर चल रही