अरियरी प्रखंड वासियों का सपना हुआ खत्म नए भवन में चलेगा प्रखंड कार्यालय
अरियरी प्रखंड वासियों का सपना हुआ खत्म नए भवन में चलेगा प्रखंड कार्यालय नवनिर्मित आईटी भवन के चहारदीवारी निर्माण को लेकर आसपास के स्थानों को वीडियो ने कराया अतिक्रमण मुक्त शेखपुरा।।(अरियरी)प्रखंड कार्यालय स्थित नवनिर्मित आईटी भवन के चहारदीवारी निर्माण कार्य कराने को लेकर सीईओ भाग्य नारायण राय ने आसपास के स्थानों को ग्रामीणों के चंगुल से अतिक्रमण मुक्त कराया। हालाकी शुरुआत में उक्त स्थानों को अतिक्रमण मुक्त कराने पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों व अधिकारियों को स्थानीय महिलाओं का विरोध का सामना करना पड़ा। परंतु अंततः समझाने बुझाने के बाद वे लोग शांत हो गए और खुद ही अपने अपने समान हटा लिया । गौरतलब हो कि आईटी भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है ।परंतु ग्रामीणों के द्वारा आईटी भबन के आसपास के इलाकों को अतिक्रमित कर लिया गया था। जिसके बाद वे लोग चहारदीवारी निर्माण कार्य का विरोध करे थे ,तत्पश्चात कई महीनों तक उक्त भवन का चारदीवारी का निर्माण कार्य अवरुद्ध था। परंतु सीओ के पहल के पश्चात उक्त आईटी भवन के आसपास के स्थानों को खाली कराया गया। जिसके बाद ऐसी संभावना जताई जा रह...