शेखपुरा पहुंचे डीआईजी मनु महाराज लोकसभा चुनाव होंगे शांतिपूर्ण सभी थाना पदाधिकारियों को दिया निर्देश
शेखपुरा पहुंचे डीआईजी मनु महाराज लोकसभा चुनाव होंगे शांतिपूर्ण सभी थाना पदाधिकारियों को दिया निर्देश शेखपुरा।। मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी शेखपुरा पहुंचे आगामी लोकसभा शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया और अपराधियो के कुर्की जब्ती,सीसीए सहित अन्य दिशा निर्देश दिया। वही मीडिया से बात करते हुए मन्नुमहाराज ने कहा कि शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस तत्पर है।वही डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय गोली का जबाब गोली के सबाल पर मन्नुमहाराज ने कहा कि पुलिस अपराधियों के जबाब को लेकर तैयार है। वही गलत करने बाले बख्शा नही जाएगा। डीआईजी के बैठक में एसपी,एसडीपीओ सहित अन्य थानो की पुलिस मौजूद रहे ।