Posts

Showing posts from February 10, 2019

शेखपुरा पहुंचे डीआईजी मनु महाराज लोकसभा चुनाव होंगे शांतिपूर्ण सभी थाना पदाधिकारियों को दिया निर्देश

Image
शेखपुरा पहुंचे डीआईजी मनु महाराज लोकसभा चुनाव होंगे शांतिपूर्ण सभी थाना पदाधिकारियों को दिया निर्देश   शेखपुरा।। मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी शेखपुरा पहुंचे आगामी लोकसभा शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया और अपराधियो के कुर्की  जब्ती,सीसीए सहित अन्य दिशा निर्देश दिया।    वही मीडिया से बात करते हुए मन्नुमहाराज ने कहा कि शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस तत्पर है।वही डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय गोली का जबाब गोली के सबाल पर मन्नुमहाराज ने कहा कि पुलिस अपराधियों के जबाब को लेकर तैयार है।  वही गलत करने बाले बख्शा नही जाएगा। डीआईजी के बैठक में एसपी,एसडीपीओ सहित अन्य थानो की पुलिस मौजूद रहे ।

शेखपुरा में जमीन विवाद को लेकर बड़े भाई ही ने छोटे भाई की ही रची थी हत्या की साजिश

Image
शेखपुरा में जमीन विवाद को लेकर बड़े भाई ही ने छोटे भाई की ही रची थी हत्या की साजिश  शेखपुरा।। भाई को मारने के लिए दिया था डेढ़ लाख की सुपारी एसपी दया शंकर ने मामला का किया खुलासा। आज मीडिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दिया पूरे मामला का किया खुलासा 23 जनवरी को सत्येंद्र कुमार पर हुआ था। जानलेवा हमला जिसमें कई राउंड गोलियां चलने के बाद बच निकलने में सफल रहे।  तभी से एसपी दया शंकर के नेतृत्व में टीम गठित कर इस मामले को कर रहे थे छानबीन। मोबाइल लोकेशन के द्वारा कई संदिग्ध नंबर को कर रहे थे विशेष जांच पड़ताल करने पर कुछ दिनों से समथिंग नंबर का हलचल शेखपुरा में देखा जा रहा था।  जिसमें एसपी दया शंकर के नेतृत्व में बने टीम ने ही संदिग्ध नंबर पर का लोकेशन पर छापा मारे जिसमें सुपारी देने वाले भाई एवं उनके सहयोगी के द्वारा जिन लोगों को सुपारी दी गई थी सभी हुए गिरफ्तार। जिसमें एक पिस्टल, तीन कारतूस, चार मोबाइल के साथ सुपारी लेने वाले शूटर हुए गिरफ्तार। यह घटना शेखपुरा विद्यापुर रोड में घटित हुआ था।

बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन का जिला लीडिंग टीम का गठन

Image
बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन का जिला लीडिंग टीम का गठन                                         शेखपुरा।। शेखपुरा निर्माण मजदूरों के लिए सरकार द्वारा विभिन्न तरह की सुविधा देने का प्रावधान है। इसमें एक हजार रूपए प्रति माह अनुदान, बच्चों की पढ़ाई हेतु छात्रवृत्ति, कन्या विवाह हेतु अनुदान, दुर्घटना या मृत्यु होने पर मुआवजा आदि शामिल है। शेखपुरा में राजमिस्त्री और अन्य मजदूर जो निर्माण मजदूर के अन्तर्गत आते हैं, इन बातों से अनजान हैं।  इन बातों को बताने के लिए शेखपुरा में सैकड़ों मजदूरों की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता माले नेता कमलेश प्रसाद ने किया। बैठक में यूनियन के महासचिव आ.एन.ठाकुर भी उपस्थित थे। कामरेड ठाकुर ने मजदूरों को मिलने वाली सरकारी लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि निर्माण कल्याण बोर्ड में पन्द्रह सो करोड़ रूपया जमा है जिसे मजदूरों को देने के बजाय हड़पने की शाजिश किया जाता रहा है। इस मोके पर जिला भर के निर्माण मजदूरों को संगठित करने और उनका हक उन्हें दिलाने ...