Posts

Showing posts from January 16, 2019

शेखोपुरसराय में दिनदहाड़े युवक को पीट-पीटकर मार डाला

Image
शेखोपुरसराय में दिनदहाड़े युवक को पीट-पीटकर मार डाला शेखोपुरसराय में स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपीचक मोड़ के पास बुधवार के दिन में युवक अपने पत्नी को इंटरमीडिएट का प्रेक्टिकल परीक्षा दिलाने के लिए अपने घर मियनबीघा गांव से  सुंदर सिंह कॉलेज मेहूँस जा रहा था ।उसी क्रम में घात लगाए अपराधियों ने बैट एवं किल्ली से पीट-पीटकर युवक छोटे लाल चौहान को बुरी तरह जख्मी कर दिया। बुरी तरह घायल युवक घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।  वहां से अपराधी भागने में सफल रहा।मौके पर आसपास के लोग जुट कर इलाज हेतु स्थानीय अस्पताल लाया गया। जहां डॉ विपिन कुमार ने मृत घोषित कर दिया।युवक की मृत्यु की खबर सुनते ही गांव से सैकड़ो आदमी स्थानीय अस्पताल पहुंच गए। शेखोपुरसराय थाना अध्यक्ष पवन कुमार पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया है।शेखोपुरसराय थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि नवलेश चौधरी ,रंजन चौधरी, रविंदर चौधरी, सिंघेश्वर चौधरी ,शंकर चौधरी  सहित अन्य पांच लोग सहित लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है ।सभी अभियुक्त बनाये गए लोग बहिकठ्ठा गांव के है। ग्रामीणों ने बताया...

किसानों एवं मजदूरों के हक मारी के खिलाफ भाकपा माले एवं खेग्रामस ने दिया धरना

Image
किसानों एवं मजदूरों के हकमारी के खिलाफ भाकपा माले एवं खेग्रामस ने दिया धरना शेखपुरा के अरियरी प्रखंड में किसान मजदूर की हक़मारी के खिलाफ भाकपा माले एवं खेग्रामस के संयुक्त रूप से अरियरी प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया गया। धरना का अध्यक्षता भाकपा माले अरियरी प्रखंड सचिव कमलेश कुमार मानव ने किया। धरने पर भाकपा माले जिला सचिव विजय कुमार विजय, खेग्रामस जिला संयोजक विश्वनाथ प्रसाद मौजूद थे। रसोईया एवं निर्माण मजदूर यूनियन के संरक्षक सह माले युवा नेता कमलेश प्रसाद, माले नेता राजेश कुमार राय, तेतरी देवी, गरीबन मांझी एवं अन्य नेता ने धरने को संबोधित किया।
Image
आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने अबीर गुलाल लगाकर निकाला विजय जुलूस आंगनबाङी सेविका सहायका कर्मचारी यूनियन शेखपुरा जिला परिषद ने जिला अध्यक्ष इंदिरा कुमारी के नेतृत्व मे कार्यानंद शर्मा भवन स्टेशन रोड शेखपुरा से विजय जुलूस निकल कर  शेखपुरा सी डी पी ओ कार्यालय, दल्ला चौक, कटरा चौक, चांदनी चौक होते डी पी ओ कार्यालय मे जाकर  योगदान दिया।  विजय जुलूस मे सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पाण्डेय, आनंदी प्रसाद सिंह, सुनिता कुमारी, मीरा कुमारी, पम्मी कुमारी, किरण कुमारी, अनीता कुमारी, अर्चना कुमारी समेत बड़ी संख्या मे आंगनबाङी सेविका सहायका शामिल हुए, शहर मे घूम घूमकर नारा लगा रहे थे लड़कर लिया है पचास प्रतिशत, लड़कर लेंगे( 18000)अठारह हजार। सेविका सहायका मैं काफी खुशी देखी गई अबीर गुलाल लगाकर विजय जुलूस निकाला।

इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में खसरा रूबेला बीमारी के बारे में अभिभावक एवं शिक्षक की बैठक हुआ संपन्न

Image
इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में खसरा रूबेला बीमारी के बारे में अभिभावक एवं शिक्षक की  बैठक हुआ संपन्न खसरा रूबेला बीमारी की जानकारी देने पहुंचे प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मवीर चौधरी सीएससी प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने सभी अभिभावक एवं शिक्षकों को खसरा रूबेला बीमारी के बारे में बताया और सभी बच्चे को खसरा रूबेला बीमारी के टीका लगवाने का अनुरोध किया। इस बैठक में उपस्थित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर फिरोज अली भाट प्रिंसिपल नीरज कुमार, विजय कुमार, आर एन प्रसाद, एवं अन्य अभिभावक एवं शिक्षक उपस्थित थे।