आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने अबीर गुलाल लगाकर निकाला विजय जुलूस
आंगनबाङी सेविका सहायका कर्मचारी यूनियन शेखपुरा जिला परिषद ने जिला अध्यक्ष इंदिरा कुमारी के नेतृत्व मे कार्यानंद शर्मा भवन स्टेशन रोड शेखपुरा से विजय जुलूस निकल कर शेखपुरा सी डी पी ओ कार्यालय, दल्ला चौक, कटरा चौक, चांदनी चौक होते डी पी ओ कार्यालय मे जाकर योगदान दिया।
विजय जुलूस मे सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पाण्डेय, आनंदी प्रसाद सिंह, सुनिता कुमारी, मीरा कुमारी, पम्मी कुमारी, किरण कुमारी, अनीता कुमारी, अर्चना कुमारी समेत बड़ी संख्या मे आंगनबाङी सेविका सहायका शामिल हुए, शहर मे घूम घूमकर नारा लगा रहे थे लड़कर लिया है पचास प्रतिशत, लड़कर लेंगे( 18000)अठारह हजार। सेविका सहायका मैं काफी खुशी देखी गई अबीर गुलाल लगाकर विजय जुलूस निकाला।
Comments
Post a Comment