हरी झंडी दिखाकर ट्रेन के ठहराव का किया शुभारंभ
हरी झंडी दिखाकर ट्रेन के ठहराव का किया शुभारंभ
शेखपुरा।। शेखपुरा जिले वासियों की मांग पर एवं राजनीतिक पार्टियों के आंदोलन के फलस्वरूप रक्सौल से सिकंदराबाद जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शनिवार से शेखपुरा स्टेशन पर शुरू हो गया. इस ठहराव को लोजपा के सांसद प्रतिनिधि शेखर पासवान ने हरि झंडी दिखाई. बता दें कि इस ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर कई राजनीतिक पार्टियों ने लगातार अभियान चलाया और जमुई सांसद चिराग पासवान आवेदन देकर इस ट्रेन की ठहराव की मांग किया गया था. जिसके फलस्वरूप इस ट्रेन का शनिवार से ठहराव शुरू हो गया. यह ट्रेन शनिवार को रक्सौल के लिए 11:30 बजे एवं सिकंदराबाद जाने के लिए रविवार को 12:00 बजे शेखपुरा स्टेशन पर पहुंचेगी. इस दौरान मौके पर लोजपा युवा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मेहता के अलावे मजदूर सेल के जिला अध्यक्ष तरुण कुमार, दलित सेना के जिलाध्यक्ष दिनेश पासवान, अमरदीप पासवान सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं इस ट्रैन के ठहराव पर जिले वासियों ने खुशी जाहिर की. इस मौके पर जदयू के प्रदेश प्रवक्ता तथा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर राजेंद्र यादव ने रेल मंत्री पीयूष गोयल तथा नवादा सांसद गिरिराज सिंह व जमुई सांसद चिराग पासवान को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के ठहराव से जिले वासियों को काफी सहूलियत होगी. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि 18 मार्च से भागलपुर से दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शेखपुरा में हो।
Comments
Post a Comment