नवीनगर काकड़ार में बच्ची को मार कर गांव के ही तलाब के पास दफना दिया पुलिस उसे खोद निकाला
नवीनगर काकड़ार में बच्ची को मार कर गांव के ही तलाब के पास दफना दिया पुलिस उसे खोद निकाला शेखपुरा।। शेखपुरा के नबीनगर काकड़ार में पिता ने ही मारपीट के बाद बच्चे का जान ले लिया। बच्ची के माता पिता कई दिनों से एक दूसरे से लड़ाई झगड़ा चल रहा था। जिसमें कई बार बेरहमी से मारपीट की गई जब बच्चे के माता अपने नईहर नालंदा जिला के चंडी थाना के माहो गांव पिता परमानंद राम के पास फोन कर इसकी सूचना दिया तो उन्होंने देखने के लिए नवीनगर काकड़ार पहुंचे तो देखा कि उनकी बेटी बेसुध पड़े हुए हैं। जब अपने दिमाग से इसके बारे में पूछताछ किया तो उनके साथ भी अवध व्यवहार करते हुए जाने को कहा लेकिन अपनी बेटी को लेकर 3:30 बजे थाने पहुंचकर लिखित आवेदन देकर अपनी बेटी के बच्चे के लिए गुहार लगाया। थानाध्यक्ष जल्द ही कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना सीईओ एवं शेखपुरा थाना इंस्पेक्टर अखिलेश प्रसाद दिया और जल्द से जल्द नवीननगर काकड़ार पहुंचकर गांव से कुछ ही दूर में एक तलाब के पास उस बच्ची को दफना दिया था। पुलिस के द्वारा उसे दफनाए व्यवस्था से निकाल लिया गया है। पु...