Posts

Showing posts from March 2, 2019

नवीनगर काकड़ार में बच्ची को मार कर गांव के ही तलाब के पास दफना दिया पुलिस उसे खोद निकाला

Image
नवीनगर काकड़ार में बच्ची को मार कर गांव के ही तलाब के पास  दफना दिया पुलिस उसे खोद निकाला शेखपुरा।। शेखपुरा के नबीनगर काकड़ार में पिता ने ही मारपीट के बाद बच्चे का जान ले लिया।  बच्ची के माता पिता कई दिनों से एक दूसरे से लड़ाई झगड़ा चल रहा था।  जिसमें कई बार बेरहमी से मारपीट की गई जब बच्चे के माता अपने नईहर नालंदा जिला के चंडी थाना के माहो गांव पिता परमानंद राम के पास फोन कर इसकी सूचना दिया तो उन्होंने देखने के लिए नवीनगर काकड़ार पहुंचे तो देखा कि उनकी बेटी बेसुध पड़े हुए हैं।  जब अपने दिमाग से इसके बारे में पूछताछ किया तो उनके साथ भी अवध व्यवहार करते हुए जाने को कहा लेकिन अपनी बेटी को लेकर 3:30 बजे थाने पहुंचकर लिखित आवेदन देकर अपनी बेटी के बच्चे के लिए गुहार लगाया।  थानाध्यक्ष जल्द ही कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना सीईओ एवं शेखपुरा थाना इंस्पेक्टर अखिलेश प्रसाद दिया और जल्द से जल्द नवीननगर काकड़ार पहुंचकर गांव से कुछ ही दूर में एक तलाब के पास उस बच्ची को दफना दिया था।  पुलिस के द्वारा उसे दफनाए व्यवस्था से निकाल लिया गया है। पुलिस के द्वारा बताया गया कि आग

शेखपुरा में भारतीय खेत मजदूर यूनियन बिहार राज्य परिषद के सम्मेलन अभ्यास स्कूल मैदान में किया जा रहा

Image
शेखपुरा में भारतीय खेत मजदूर यूनियन बिहार राज्य परिषद के सम्मेलन अभ्यास स्कूल मैदान में किया जा रहा शेखपुरा।। शेखपुरा में भारतीय खेत मजदूर यूनियन बिहार राज्य परिषद के सम्मेलन अभ्यास स्कूल मैदान में किया जा रहा है यह कार्यक्रम 2 दिनों तक चलेगा। यह कार्यक्रम शेखपुरा जिला के अभ्यास स्कूल मैदान में किया जा रहा है । जिसमें खेती मजदूरी करने वाले लोगों को संबोधित कीए प्रदेशा से आए भाकपा नेता ने खेती कर रहे किसानों मजदूरी कर रहे मजदूरों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर भाकपा हर समय उनके साथ कंधे से कंधे मिलाकर किया।   बिहार सरकार की किसानों एवं मजदूरों के साथ दोहरी रवैया कब तक चलेगी। इसमें भारतीय खेत मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड एन पेरियास्वामी, राष्ट्रीय महासचिव कामरेड गुलजार सिंह गोरिया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कामरेड दरियान सिंह कश्यप, पूर्व सांसद एवं पूर्व महासचिव कामरेड नागेंद्र नाथ ओझा, एवं भाजपा राज सचिव कामरेड सत्यनारायण सिंह, पूर्व विधायक एवं राज्य अध्यक्ष कामरेड रामनरेश पांडे, महासचिव कामरेड जानकी पासवान,सचिव बिहार राज खेत मजदूर यूनियन कामरेड प्रमोद शर्मा, भाकपा

शेखपुरा में इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन तीन केंद्रों पर किया जाएगा

Image
शेखपुरा में इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन तीन केंद्रों पर किया जाएगा   शेखपुरा।। शेखपुरा में शिक्षा विभाग ने सीसीटीवी कैमरा लगाने का आग्रह किया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी नन्द  किशोर राम ने पत्राचार के माध्यम से यह मांग जिला प्रशासन से की है।  डीइओ ने इन्टरमिडीएट परीक्षा के उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के लिए यह सीसीटीवी लगाने का आग्रह किया है। बिहार विधालय परीक्षा समिति के निर्देशों के अलोक में इन्टरमिडीएट परीक्षा के उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन का काम शनिवार से शुरू होना निर्धारित है।   सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकरी के अनुसार यहाँ इस मूल्यांकन कार्य के लिए तीन केंद्र बनाये गए हैं।  डीएम उच्चतर माध्यमिक विधालय और मुरलीधर मुरारका बालिका उच्च विधालय को इन्टरमिडीएट परीक्षा का मूल्यांकन केंद्र बनाया गया हैं।  इस्लामिया उच्चतर माध्यमिक विधालय को मैट्रिक परीक्षा के उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। इसके लिए 40 सीसीटीवी कैमरा की आवश्यकता के बारे में बताया गया है।

शेखपुरा पुलिस अधीक्षक दयाशंकर प्रसाद की नई पहल की शुरुआत सभी थाने के गाड़ियों में लगा रहेगा जीपीएस

Image
शेखपुरा पुलिस अधीक्षक दयाशंकर प्रसाद की नई पहल की शुरुआत सभी थाने के गाड़ियों में लगा रहेगा जीपीएस शेखपुरा।। शेखपुरा पुलिस के सभी थानों के गाड़ी में जीपीएस सिस्टम लगा दिया गया है।  आप पता चल पाएगा की पुलिस गाड़ी किधर किधर घूम रही  इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हमेशा उपलब्ध होगा। इसी को लेकर थाना अध्यक्ष सहित कई पुलिस की मूवमेंट पर भी नजर रखी जाएगी एवं किसी भी तरह की बहाना पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक को अब नहीं दे पाएंगे।  इसकी जानकारी शेखपुरा पुलिस अधीक्षक दया शंकर प्रसाद ने बताया कि अब सभी थाने के पुलिस गाड़ियों पर हमारे कार्यालय के द्वारा नजर रखी जाएगी इससे कानून व्यवस्था में सुधार होगा।  इस पहल की शुरुआत को देख कर कई थाने के होश उड़ गए अब झूठ नहीं बोल पाएंगे कोई भी थाने के गाड़ी पर बैठ कर। इस पहल की शुरुआत को लेकर इमानदारी से कर रहे कार्य को इंस्पेक्टर एवं थाना अध्यक्ष ने शेखपुरा पुलिस अधीक्षक की सराहना की।

बैंक ग्राहकों एवं प्रलोभन देकर ठगी करने वाला तीन ठग गिरफ्तार

Image
बैंक ग्राहकों एवं प्रलोभन देकर  ठगी करने वाला तीन ठग गिरफ्तार शेखपुरा। नगर थाना पुलिस ने मोबाइल के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह का उद्भेदन किया है। पुलिस ने इस मामले में  अंतरराज्यीय ठग गिरोह के तीन शातिर बदमाशो को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी में एसडीपीओ सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में की गयी।  नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार भी अपने दल बल के साथ इसे गिरफ्तार करने में सफलता पाई। इस सम्बन्ध में एसपी दयाशंकर ने बताया कि गिरफ्तार होने वाले सुधांशु कुमार, कुणाल कुमार और पप्पू चौधरी निकट के नालंदा जिला के कतरीसराय थाना के बेलारी गाव का रहने वाला है।  पुलिस ने इन लोगो के पास से बड़ी संख्या में मोबाइल सेट, मोबाइल नम्बर, मोबाइल नंबर लिखा रजिस्टर, पैन कार्ड भी बरामद किया है। उसके गिरोह का एक प्रमुख उत्तम कुमार पुलिस के पकड से भागने में भी सफल हो गया। इन तीनो ने पुलिस के समक्ष काबुल किया कि इनका गिरोह किसी कार्यालय से लोगो के मोबाइल नम्बर प्राप्त करते हैं।  उसके बाद उस नम्बर पर फोन करके उन्हें इनाम देने का झूठा बात कहते है। झांसा में आने वाले को अपने फर्जी नाम पर खुलवाए गए बैंक खा