पुरानी रंजिश में फंसाने को लेकर अपने ही घरों में लगाया आग
पुरानी रंजिश में फंसाने को लेकर अपने ही घरों में लगाया आग शेखपुरा।।(चेवाड़ा) शेखपुरा जिला के कारण्डे थाना क्षेत्र अंतर्गत सिझोरी ग्राम में पुरानी रंजिश में फसाने को लेकर अपने ही घरों में दिनेश यादव ने लगाई आग। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच बहुत दिनों से लड़ाई झगड़ा चल रहा था लेकिन 14 जुलाई की सुबह में ही अपने ही घरों में लगाई आग। आग लगाकर कारण्डे थाना पहुंचकर राजेश यादव, झालो देवी पर घर जलाने का मुकदमा दर्ज कराने पहुंच गए । लेकिन फोटो में आए चित्र में साफ साफ दिखाई दे रहा है कि जिस जगह से आग लगी है उसी जगह पर किरासन की बोतल ले हुए खड़े हैं इससे यह जाहिर होता है कि आग लगाने वाला कोई दूसरा नहीं खुद घर का मालिक दिनेश यादव हैं।