Posts

Showing posts from July 14, 2019

पुरानी रंजिश में फंसाने को लेकर अपने ही घरों में लगाया आग

Image
पुरानी रंजिश में फंसाने को लेकर अपने ही घरों में लगाया आग शेखपुरा।।(चेवाड़ा) शेखपुरा जिला के कारण्डे थाना क्षेत्र अंतर्गत सिझोरी ग्राम में पुरानी रंजिश में फसाने को लेकर अपने ही घरों में दिनेश यादव ने लगाई आग।  बताया जा रहा है कि दोनों के बीच बहुत दिनों से लड़ाई झगड़ा चल रहा था लेकिन 14 जुलाई की सुबह में ही अपने ही घरों में लगाई आग।  आग लगाकर कारण्डे थाना पहुंचकर राजेश यादव, झालो देवी पर घर जलाने का मुकदमा दर्ज कराने पहुंच गए ।  लेकिन फोटो में आए चित्र में साफ साफ दिखाई दे रहा है कि जिस जगह से आग लगी है उसी जगह पर किरासन की बोतल ले हुए खड़े हैं इससे यह जाहिर होता है कि आग लगाने वाला कोई दूसरा नहीं खुद घर का मालिक दिनेश यादव हैं।

शेखपुरा की बेटी पढ़ने गई थी कोटा हॉस्टल में पाया गया मृत

Image
शेखपुरा की बेटी पढ़ने गई थी कोटा हॉस्टल में पाया गया  मृत शेखपुरा।। (बरबीघा) जिले के बरबीघा शहर के मशहूर किताब दुकानदार तथा महादेवगंज मुहल्ला निवासी प्रदीप कुमार का बड़ी बेटी को डॉक्टर के रूप में देखने का सपना साकार नही हो पाया।  उनके स्वप्न यमराज को नही भाया। बरबीघा शहर के प्रमुख निजी शिक्षण संस्थान संत मैरिज स्कूल से इसी वर्ष दशवीं की परीक्षा उतीर्ण होने के बाद मेडिकल की तैयारी करने के लिए पिछली माह प्रदीप कुमार की 17 वर्षीय पुत्री सोनाली कोटा चली गई।  लेकिन कोटा गए मुश्किल से एक माह बीते ही थे कि अचानक कोटा से सोनाली के हॉस्टल इंचार्ज ने मोबाइल से खबर दी कि उनकी बेटी गले मे फांसी का फंदा लगाकर सुसाईट कर ली है। ऐसी मनहूस खबर मिलते ही प्रदीप कुमार के घर मे क्रंदन शुरू हो गया और पूरे परिवारवालों के द्वारा घर की बड़ी बेटी के लिए संजोया सपना बालू की रेत से बने महलों की तरह धराशाई हो गया।  प्रदीप कुमार के परिवार में सोनाली दो बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी थी। जिसके कारण माता -पिता की बड़ी संतान काफी प्यारी थी। अपने स्कूल में भी वह काफी जीनियस थी।जबकि छोटी ब...

विद्युत स्पर्शाघात से भैंस की मौत

Image
विद्युत स्पर्शाघात से भैंस की मौत शेखपुरा।।(अरियरी) अरियरी प्रखंड क्षेत्र के डीहा पंचायत अंतर्गत एकराय गांव निवासी कृष्ण साव के भैंस की मौत विद्युतस्पर्शाघात से हो गई। इस संबंध में ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के सड़क के किनारे भैंस बंधा हुआ था। इसी बीच अचानक भैंस पर एलटी तार गिर गया और उक्त तार में भैंस लपटा गया, और इसी क्रम में विद्युतस्पर्शाघात से उक्त भैंस की मौत हो गई।  हालांकि ग्रामीणों की माने, तो इस बीच विद्युत विभाग को लाइन काटने के लिए कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया।  परंतु इस घटनाक्रम के पश्चात कोई भी विद्युत अधिकारी ने अपना मोबाइल रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा और अंततः एलटी तार के चपेट में आने से उक्त भैस की मौत हो गई।  हालांकि विद्युत विभाग के इस लापरवाही के प्रति ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।