विद्युत स्पर्शाघात से भैंस की मौत
विद्युत स्पर्शाघात से भैंस की मौत
शेखपुरा।।(अरियरी) अरियरी प्रखंड क्षेत्र के डीहा पंचायत अंतर्गत एकराय गांव निवासी कृष्ण साव के भैंस की मौत विद्युतस्पर्शाघात से हो गई। इस संबंध में ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के सड़क के किनारे भैंस बंधा हुआ था। इसी बीच अचानक भैंस पर एलटी तार गिर गया और उक्त तार में भैंस लपटा गया, और इसी क्रम में विद्युतस्पर्शाघात से उक्त भैंस की मौत हो गई।
हालांकि ग्रामीणों की माने, तो इस बीच विद्युत विभाग को लाइन काटने के लिए कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया।
परंतु इस घटनाक्रम के पश्चात कोई भी विद्युत अधिकारी ने अपना मोबाइल रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा और अंततः एलटी तार के चपेट में आने से उक्त भैस की मौत हो गई।
हालांकि विद्युत विभाग के इस लापरवाही के प्रति ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।
Comments
Post a Comment