Posts

Showing posts from May 4, 2019

नाली की दूषित पानी से श्यामा सरोवर पार्क की मछलियां मरी

Image
नाली की दूषित पानी से श्यामा सरोवर पार्क की मछलियां मरी शेखपुरा।। शेखपुरा के जाने-माने श्यामा सरोवर पार्क के तलाव में सुबह सुबह मछलियों का भरमार मरा देखा गया। श्यामा सरोवर पार्क में सैकड़ों मछलियां से अधिक मरा पाया गया कहां घूमने आए व्यक्तियों ने बताया कि काफी संख्या में मरी मछली होने के कारण काफी गंद का भी सामना करना पड़ रहा है आज तो सुबह-सुबह इतनी ज्यादा बदबू दे रही थी कि घूमने आए व्यक्ति सारे घूम कर वापस चले गए। मोहम्मद शाहबाज  ने बताया कि जब मैं सुबह श्यामा सरोवर पार्क प्रवेश किया तो देखा कि तलाव की सारी मछलियां मरी हुई है।  कई बार नगर परिषद से शिकायत करने के बाद भी तलाव में आ रहे नाली के पानी को निकास करने के लिए कई आवेदन दिया गया लेकिन अभी तक इस पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं किया गया। हर सुबह घूमने आ रहे हैं शेखपुरा जिला के पब्लिक को नाली के पानी तलाब में आने के कारण बदबूदार गंध का सामना करना पड़ता है शेखपुरा के टहलने आए पब्लिको को। 

मई दिवस धूमधाम से राजराजेश्वरी विद्यालय में मनाया गया

Image
मई दिवस धूमधाम से राजराजेश्वरी विद्यालय में मनाया गया बच्चे जो कुछ आज सीखेंगे कल वे अपने जीवन की संरचना में बेहतर करेंगे :- डॉ पूनम शर्मा शेखपुरा।। बरबीघा। बरबीघा के राजराजेश्वरी विद्यालय में आयोजित अभिभावक सह बच्चा सम्मेलन में मुख्य अतिथि डॉ पूनम शर्मा ने शिरकत किया। मई दिवस को लेकर यह सम्मेलन क्या गया था जिसमें संस्कृतिक प्रतिभा से समाज में संदेश देना छोटे-छोटे बच्चों की प्रतिभा का सम्मान शिक्षक और अभिभावक का सहयोग से ही संभव होता है।  डॉ पूनम शर्मा ने बताया कि बच्चे को आज जो ये सीखेंगे कल जीवन का संरचना में काम देगा। हर एक प्रतिभा संपन्न होते हैं बस बच्चों को दिशा देने की जरूरत होती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों को इस कार्यक्रम को लेकर डॉ पूनम शर्मा ने सराहनीय कार्य कहा। राजेश्वरी विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि मई दिवस के रूप में जिस प्रकार से बच्चे साल भर मेहनत करते हैं। एवं उनके मनोबल को और आगे ले जाने के लिए इस कार्यक्रम के मदद से बच्चों के बीच नई संदेश देने का कार्य कर रहे हैं।